दुनिया की MNCs में शुमार गूगल को 773 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। google ने बिना यूजर की मंजूरी के लोकेशन ट्रैक कर रहा था ये आरोप लगाया है,, कैलिफोर्निया के अट्रोनि जेनरल रॉब बोंटा ने, बोंटा ने इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया था ,, आरोप था की कंपनी ने उपभोगकर्ताओं को उनके लोकेशन से जुड़े आंकड़ों पर ज्यादा नियंत्रण सौपने का महज भ्र्म रखा है ,, लोकेशन बंद करने के बावजूद भी यूजर की लोकेशन को ट्रैक किया जाता रहा है।