Tuesday, November 28, 2023
Homeजिले की खबरेंव्यापारियों की व्हाट्सएप पर डीपी रखकर फर्जी नंबर से चैटिंग, के माध्यम...

व्यापारियों की व्हाट्सएप पर डीपी रखकर फर्जी नंबर से चैटिंग, के माध्यम से गुमराह कर पैसों की ठगी का मामला लोगो ने दी पुलिस को सूचना

पांढुरना जिला छिंदवाड़ा:- व्यापारियों का व्हाट्सएप पर डीपी रखकर फर्जी नंबर से चैटिंग के माध्यम से गुमराह कर पैसों की ठगी का मामला लोगो ने दी पुलिस को सूचना पांढुरना वासी सावधान साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचने अपनो की कोई बुरी खबर सुनाए और हम तुरंत उन की बातो में आकर उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे फोन पे या गूगल पे ना करे ऐसे अनजान मोबाइल नंबर पर चैटिंग ना करे नहीं तो आप के साथ लाखो की ठगी हो सकती है।

यह भी पढ़िए- आदित्य क्लब पांढुरना ने जिला बनाने को लेकर सरकार से किया निवेदन SDM को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दे की शहर में मंगलवार की रात्रि 9:30 बजे व्हाट्सएप फर्जी नंबर 9126431186 पर शहर के राजीव गांधी मार्केट से शारदा मार्केट के व्यापारियों को बड़े स्तर पर कोई अनजान व्यक्ति ने व्हाट्सएप डीपी में फोटो रखकर उसके आस पास के व्यापारियों को व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने का कृत्य किया है। मार्केट के व्यापारियों की सूझबूझ के कारण इस ठगी का कोई सीकर नहीं हुवा हैं। परंतु दूसरे अपने लोगो को सचेत करने का बड़ा उदाहरण मार्केट के व्यापारी हैं जैसे साइबर क्राइम के ठगो ने व्यापारियों को गुमराह कर ठगी करने का प्रयास किया वैसे ही व्यापारियों ने आपस चर्चा कर ठगों को खूब खरी खोटी सुनाई और इस आशय की जनकरी पुलिस थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल को तत्काल दी। तब तक यह धोखेबाज ठग ने अपने फर्जी नंबर से पांढुरना के 10 से अधिक व्यापारियों के फेसबुक से निजी फोटो अपलोड कर व्हाट्सएप की डीपी पर बदलते रहा और आस- पड़ोस के लोगो के अलावा साथ मित्रो और रिश्तेदारो को ठगी का सीकर बनाने के लि व्हाट्सएप चैटिंग करते रहा। हालाकि इस पूरे प्रकरण में किसी भी व्यापारी के साथ ठगी नहीं हुई है। परंतु ऐसे ठग से लोगों को सचेत रहने की जरूरत होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़िए- किसान हितग्राही के खाते में मनेरगा नंदनवन फलोद्यान योजना की राशि नहीं डालने से किसान अक्रोशित

जिन लोगो के साथ यह घटना घटी उन व्यापारियों ने त्वरित सोशल मीडिया लोगो को सूचना जारी करते हुए अपील की की कोई अनजान व्यक्ति मेरे साथी मित्रों को व्हाट्सएप चैट कर रिश्तेदार की दुर्घटना होने का बहाना कर अस्पताल में भर्ती होना बताकर 10 हजार ₹ अस्पताल के दूसरे नंबर डालने गुमराह कर रहा है।मेरे साथी मित्र रिश्तेदार कृपया इस बात पर विशेष ध्यान दे की यह फर्जी नंबर 9126431186 मेरा नहीं है। और भूलकर भी इस पर कोई चैटिंग ना करें और कोई अनजान व्यक्ति को कोई पैसे ना दे मैं इसकी सूचना पांढुर्ना पुलिस थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल को सूचना देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर रहा हूं। यह सूचना जनहित में जारी किया गुड्डू कावले की रिपोर्ट पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular