Advertisment

1 मार्च से जबलपुर को मिलेगा नयी हवाई सेवाओं का लाभ, दिल्ली और मुंबई से सीधे जुड़ेगी संस्कारधानी

New Update
1 मार्च से जबलपुर को मिलेगा नयी हवाई सेवाओं का लाभ, दिल्ली और मुंबई से सीधे जुड़ेगी संस्कारधानी

 Air Connectivity : आगामी तिथि 1 मार्च से संस्कारधानी जबलपुर को मुंबई और दिल्ली से सीधी हवाई सेवा का लाभ मिलने वाला है. स्पाइसजेट द्वारा इन सीधी उड़ानों को संचालित किया जाएगा। इससे पहले ग्वालियर को नै हवाई सेवा की सौगात मिली थी. और अब 1 मार्च से जबलपुर को लाभ मिलने वाला है, इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ख़ुशी जताई है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- सिंधिया के ढोल बजाने वाले वीडियो पर कांग्रेस ने हरदा की घटना पर घेरा, लिखा – आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई ?

1 मार्च से दिल्ली से जबलपुर सप्ताह में दो दिन हवाई सेवा और मुंबई से जबलपुर 2 मार्च से सप्ताह में एक दिन हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। सिंधिया ने लिखा निरंतर जारी है मध्य प्रदेश में हवाई संपर्क की ऊँची उड़ान। जबलपुर के मेरे भाई-बहन अब जल्द ही मुंबई और दिल्ली की सीधी फ्लाइट का लाभ ले सकेंगे। 1 और 2 मार्च से ये हवाई सेवाएं शुरू हो रही है।

यह भी पढ़िए :- 53 साल के लम्बे इंतजार के बाद लाक्षागृह-कब्रिस्तान विवाद पर हिन्दू पक्ष की जित, जाने क्या है पूरा विवाद और कैसे हासिल हुई जीत

और सिंधिया ने कहा, "मुझे खुशी है कि, स्पाइसजेट के समर्थन से, जबलपुर को मुंबई और दिल्ली के लिए अतिरिक्त कनेक्टिविटी मिलेगी। यह न केवल जबलपुर के लोगों के लिए एक आसान और समय बचाने वाला यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा बल्कि व्यापार, वाणिज्य और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगा। जबलपुर हवाई अड्डे को एक नया टर्मिनल भवन भी मिलने वाला है, जो 412 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह यात्रा और आर्थिक विकास को नई ऊर्जा देगा।

Advertisment
Latest Stories