Tuesday, September 26, 2023
Homeटेक्नोलॉजी12000₹ से भी कम में मिल रहा है Infinix का 108 MP...

12000₹ से भी कम में मिल रहा है Infinix का 108 MP camera वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स देख रह जाओंगे दंग

INFINIX NOTE 30- 12000₹ से भी कम में मिल रहा है Infinix का 108 MP camera वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स देख रह जाओंगे दंग मशहूर phone निर्माता कम्पनी Infinix ने हाल में ही अपने 108MP camera phone को भारतीय बाजार में लांच किया था। जिसकी सेल शुरू होने वाली है। जोकि भारी डिस्काउंट के साथ हमे देखने को मिलेगी तो जानिए पूरी खबर प्रदेश तक के साथ…

यह भी पढ़िए-लड़कियों के दिलो को लूट लेंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन,

कम कीमत में मिल रहे रापचिक फीचर्स

अगर बात की जाये इसके फीचर्स की तो चाइनीज फोन निर्माता कम्पनी INFINIX ने भारतीय यूजर को ध्यान में रखते हुए अपना ये बजट स्मार्ट फोन INFINIX NOTE 30 5G को भारतीय बाजार में लांच किया है। जोकि बहुत ही जबरदस्त फीचर के साथ आया है जिसकी पहली सेल आज यानी 22 June 2023 से शुरू हो चुकी है। Infinix कंपनी का ये 108 MP वाला कैमरा फोन Smart Charging Technology के साथ आया है। फीचर की बात करे तो इसमें आपको 6.78 inch +HD LTPS IPS Display देखने को मिल जाती है । जिसमे 120 ghz refresh rate देखने को मिलता है। जो की आपके यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा स्मूथ बनाता है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Media Tek Dimensity 6080 का इस्तेमाल किया गया है।

12000₹ से भी कम में मिल रहा है Infinix का 108 MP camera वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स देख रह जाओंगे दंग

Flipkart से उठा सकते है इसकी sale का लाभ

बात की जाये इसकी सेल की तो Infinix का ये बेहतरीन 5G स्मार्ट फोन ऑनलाइन शापिंग के मध्यम से flipkart द्वारा खरीद सकते है। इसमें चार्जिग के कुछ अनोखे फीचर मिलते है जो की इसे बाकी फोन से अलग बनाते है। इसके AI me smart charging का इस्तेमाल किया गया है जो की इसके बैटरी लाइफ को भी बढ़ाता है

यह भी पढ़िए-KTM की बादशाहत ख़त्म कर देंगी Hero Xtreme

होश उड़ने वाले डिस्काउटंट के साथ ऐसे खरीद सकते हैं ये फोन

बात की जाये इसके डिस्काउंट की तो Infinix note 30 5G smart phone के 4gb Ram और 128gb rom के साथ आने वाले माडल की कीमत 17,999 ₹ रखी गई है। वही अगर बात करे 8/128 Gb वाले माडल की तो इसकी कीमत 19,999 ₹ देखने को मिल रही है। लेकिन सेल के दौरान दोनों हो माडल में 4000 ₹ का भरी डिसकाउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे 15,0000 ₹ से भी कम में flipkart के माध्यम से खरीद सकते है।

Bank offers का भी ले सकते हैं आप लाभ

इस फोन को लेने के लिएं कई बैंक अपने अपने क्रेडिट कार्ड पर भरी छूट दे रहे हैं। जैसे यदि आप Axis Bank credit card से इसे खरीदते है तो सीधा 1000 ₹ तक की छूट आप को इसमें देखने को मिल सकती है। साथ ही साथ आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular