himiway pony electric bike : 160 किलोमीटर चलने वाली Himiway ई-बाइक को लोग कर रहे ख़ूब पसन्द, जानिए कीमत और फीचर्स, Electric Bikes जैसे-जैसे दोपहिया बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बाद इलेक्ट्रिक बाइक (बैटरी से चलने वाली साइकिल) अब लोगों के बीच नई पसंदीदा होती जा रही है। ग्राहकों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय और जानी-मानी इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी Himiway द्वारा अपनी एक और नई ई-बाइक्स मार्केट में पेश कर दिया गया है, जिसमें आपको Himiway Pony, Himiway Rambler और Himiway Rhino शामिल किया गया है।
हम आपको बता दे की कंपनी का दावा है कि पुराने मॉडल की तुलना में यह नया मॉडल काफी दमदार और लंबी बैटरी लाइफ के साथ एक्सटेंडेड रेंज के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। तो फिर चलिए एक नजर में देखें इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाले फीचर्स की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक ….
यह भी पढ़ें :-Tata Punch का सिंहासन छीनने आई Maruti की ये सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे गजब के फीचर्स
Features inside Himiway pony electric bike
मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई ये e- bike, himiway pony electric bike: मैंने आपको ऊपर स्पष्ट रूप से ही बता दिया है की Himiway कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक साइकिल के 3 अलग-अलग वेरिएंट मॉडल लॉन्च किए गए हैं जिसमें आपको imiway Pony, Himiway Rambler और Himiway Rhino विकल्प देखने को मिलेंगे।
हम आपको बता दे की Himiway Pony इस मॉडल की इलेक्ट्रिक साइकिल मिनी बाइक के रूप में पेश किया गया है| इसके अंदर आपको 300 W वह इस मिनी बाइक का वजन सिर्फ 33 lbs है | जिसमें आप 240 lbs तक लोड ले सकते हैं |

वही इलेक्ट्रिक साइकिल में रेंज की बात करें तो एक सिंगल चार्ज होने के बाद 32 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है | अगर आप ऐसी किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की तलाश में जुटे हुए हैं तो शायद आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा |
Himiway Rambler इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिटी ई बाइक के रूप में पेश किया गया है जिसमें आपको स्पीड के साथ कंफर्ट भी देखने को मिलेगा | इस इलेक्ट्रिक बाइक आपको 500 W की मोटर देखने को मिलेगा |
160 किलोमीटर चलने वाली Himiway ई-बाइक को लोग कर रहे ख़ूब पसन्द, जानिए कीमत और फीचर्स
हम आपको बता दे की जो आपको 62 एमएम का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 720 Wh की बैटरी देखने को मिलेगी एक सिंगल चार्ज में आप 88 किलोमीटर की रेंज में दौरा सकते हैं।
Himiway Rhino यह इलेक्ट्रिक बाइक एक ड्यूल बैटरी इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल है। जिसके अंदर आपको 85 Nm का टॉर्क जनरेट क्षमता देखने को मिलेगी | इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको 1,000 W मोटर उपलब्ध कराया गया है।

160 किलोमीटर चलने वाली Himiway ई-बाइक को लोग कर रहे ख़ूब पसन्द, जिसमें आपको बैटरी के रूप में e-MTB में दो 48 V 15 Ah बैटरी देखने को मिलेगा , कुल 1,4050 Wh पावर देने में सक्षम है जिसके जरिए आप 160 किलोमीटर की रेंज में कहीं पर भी यात्रा कर सकते हैं | इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार्ज कर 5 घंटे लगते हैं।
यह भी पढ़ें :-Maruti Fronx गेम चेंजर कार ने Creta को पिलाया पानी, दमदार इंजन के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स, जानिए कीमत
Himiway ई-बाइक्स की कीमत Himiway e-bikes price
कम कीमत में एक तरफ़ा राज करने आई ये e-bike, 160 किलोमीटर चलने वाली Himiway ई-बाइक को लोग कर रहे ख़ूब पसन्द, जानिए कीमत और फीचर्स, himiway pony electric bike इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत फिलहाल US$3,199 (2,63,939 रुपये) है बताई जा रही है वहीं आ पर डिस्काउंट के बाद इसे US$2,999 (2,47,438 रुपये) मैं खरीद कर अपना बनाया जा सकता है।
इसके अलावा Himiway Rambler इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत US$1,399 (1,15,427 रुपये) है। और Himiway Pony इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत US$549 (45,296 रुपये) रखी गई।