Wednesday, November 29, 2023
Homeजिले की खबरेंपांढुरनादो मिनट राष्ट्रगान "राष्ट्रगान का करे सम्मान" के 58 वे आयोजन के...

दो मिनट राष्ट्रगान “राष्ट्रगान का करे सम्मान” के 58 वे आयोजन के कार्यक्रम का हुआ समापन

जिला पांढुरना :- दो मिनट राष्ट्रगान “राष्ट्रगान का करे सम्मान” के 58 वे आयोजन के कार्यक्रम का हुआ समापन रविवार की सुबह शहर के तीन शेर चौक में प्रत्येक महा की एक तारीख को हम फाउंडेशन भारत विवेकानंद के तत्वाधान में “दो मिनट राष्ट्रगान,राष्ट्रगान का करे सम्मान” 58 वे.आयोजन कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया। यह आयोजन सुबह ठीक 8:00बजे शहर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में राष्ट्रगान का गायन किया गया इस सफल आयोजन पर हम फाउंडेशन भारत के जिला महामंत्री ने बताया पांढुर्णा को विकास की रहा पर अग्रसर सामाजिक संगठन निरंतर प्रयासर्थ है। पांढुर्णा रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा दिलाने की मांग के साथ पांढुर्णा पंधराखेड़ी होते सौसर रेलवे लाइन का सर्वे के मुद्दे पर संघठन के लोग प्रयासर्थ है। रेलवे टीम पांढुरना आई थी।

यह भी पढ़िए-Splendor का सूपड़ा साफ कर देंगी Bajaj की धांसू बाइक, तगड़े फीचर्स और कड़क माइलेज बना देंगे दीवाना

दो मिनट राष्ट्रगान “राष्ट्रगान का करे सम्मान” के 58 वे आयोजन के कार्यक्रम का हुआ समापन

उस टीम के लोगों पांढुर्णा सौसर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन ओर प्रस्तावित भूली जलाशय के डूब क्षेत्र के ऊपरी दिशा की ओर से सौसर क्षेत्र के नगर पंचायत मोहगांव स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर पर्यटक स्थल होते हुए जामसावली हनुमान लोक को जोड़ते हुए रेलवे लाइन का विस्तारीकरण के सर्वे की रिपोर्ट सर्वेयर टीम ने रेलवे डिपार्टमेंट को पहुंचा ने के संबंध की जानकारी हम फाउन्डेशन के सदस्य श्री भगत जी दी है।इस अवसर पर हम फाउंडेशन महाकोशल के संरक्षक प्रवीण पालीवाल ने संघठन की गतिविधियों के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी दी है। हुए बताया कि संगठन की सामाजिक गतिविधियों को पांढुर्ना में तीनों शाखाएं निरंतर बैठक करे संगठन के समाज सेवा भाव के कार्य निरंतर चलते शुरू रखे।इस अवसर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गुड्डू कावले की रिपोर्ट पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular