चुनाव को लेकर बीजेपी की अगली लिस्ट एक-दो दिन में आ सकती है, भोपाल में दो दिन तक प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर देर रात तक बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत कोर ग्रुप के पदाधिकारी मौजूद रहे। बीजेपी में 58 विधायक और नौ मंत्री अब तक टिकट का इंतजार कर रहे हैं।
बीजेपी ने अब तक चार बार लिस्ट जारी की
बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति कि बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी ने अब तक चार बार लिस्ट जारी की है, जिसमें उसकी तरफ से 136 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, अब पार्टी को करीब 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना शेष है। इनमें 58 विधायक, नौ मंत्री भी शामिल है, जो टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 94 सीटों में 27 सीटें ऐसी है जहां बीजेपी काे पिछले विधानसभा चुनाव में हार मिली थी। सूत्रों से प्रदेश तक को जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अब तक हुई बैठक में 20 के करीब विधायकों के टिकट पर सहमति नहीं बन पाई है।
यह भी पढ़े: कमलनाथ-दिग्विजय में कपड़ा फाड़ने पर ‘सीजफायर’, आइए जानते है क्या है पूरा मामला!
मंत्रियों के टिकट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं
वहीं, तीन मंत्रियों के टिकट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, ऐसे में 20 विधायकों की जगह पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पार्टी दो बार में प्रत्याशी घोषित करेगी। बताया जा रहा है बीजेपी की आने वाली लिस्ट एक बार फिर सबको चौंका सकती है। मध्यप्रदेश में एक चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसके लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में बीजेपी की पूरी कोशिश जल्द से जल्द ज़्यादा से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों घोषित करने की है।