चुनाव लड़ना किसी के लिए जुनून भी हो सकता है, ये बहुत कम सुनने को मिलता है लेकिन ग्वालियर के चाय वाले ने इसे सच कर दिखाया है ग्वालियर में विधानसभा चुनाव का जुनून अब सिर चढ़कर बोलने लगा है ग्वालियर में एक चाय वाले ने बसपा से ग्वालियर विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। यहीं से यह चाय वाला आनंद सिंह कुशवाह एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है चर्चा में हो भी क्यों न यह चाय वाला पार्षद से लेकर विधायक, सांसद, उपराष्ट्रपति व राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुका है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की बयार है। इसमें कई दलों के नेता टिकट के लिए बागी हो रहे हैं।
चाय बेचने वाले के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा
वहीं एक चाय बेचने वाले के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस चाय वाले का नाम आनंद सिंह कुशवाहा है, अभी तक आनंद 27 बार चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। यह उनका 28वां चुनाव होने जा रहा है, यह उनकी किस्मत ही है कि अभी तक 27 बार चुनाव में उनको हार का ही सामना करना पड़ा है। इस बार उन्होंने ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बता दे की एक तरफ जहां नामांकन दर्ज करने के लिए लोग बड़े-बड़े वाहनों और रैलियों के माध्यम से सैकड़ों लोगों के हुजूम के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़े: चुनावी सभा में नरोत्तम मिश्रा का हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान, आइए जानते क्या है पूरी खबर!
आनंद सिंह साइकिल से चुनाव का प्रचार करने जाते है
तो वही दूसरी तरफ आनंद सिंह बाकि नेताओं की तरह महंगी गाड़ियों से प्रचार करने नहीं निकलते, बल्कि वह अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और साइकिल से ही पूरा प्रचार करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आनंद ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है उन्हें उम्मीद है कि एक ना एक दिन वह जरुर जीत दर्ज कर अपनी किस्मत बदलेंगे। साल 1994 से चुनाव लड़ते आ रहे आनंद ने अभी तक हार नहीं मानी और अपनी इस लगन को जूनून बना लिया है और वो लगातार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। अब देखना यह होगा क्या आनंद इस बार चुनाव में जीत हासिल कर पाते है या नहीं।