Designer Salwar Suit: 279 में कुर्तियों का जबरदस्त कलेक्शन, कम में कीमत में मिल रहे डिज़ाइनर सलवार सूट, देखें फोटोज, आजकल सबको कुछ हटके कपड़ो की तलाश रहती है. आप किसी पार्टी,फंक्शन या कहीं घूमने जाने के लिए शॉपिंग करना चाहती हैं. आज हम आपको एक से बढ़कर एक कुर्ती के डिजाइन बताते है.
यह भी पढ़े: ख़ुशी की खबर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला आने वाले महीने में आ रही नई योजना, लाखों का होगा फायदा
ZELZIS महिलाओं के लिए पॉलिएस्टर धारीदार ए-लाइन कुर्तियां

कुर्तियां कई डिजाइंस आती है. पिंक कलर की स्टाइलिश कुर्ती हंड्रेड परसेंट पॉलिस्टर मटेरियल से बनी हुई है. आप राउंड नेक वाली डिजाइन कुर्ती है. इसे आप किसी भी फंक्शन में आराम से पहन सकते हैं. इसके साथ आपका लुक बेहद प्यारा नजर आएगा.
वामसी क्रेप प्रिंटेड कुर्ती फ़्री साइज़

इस कुर्ती का डिजाइन बेहद प्यारा है. यह गुड्डी लाइट वेट ब्लू कलर की खूबसूरत और प्रिंटेड पैटर्न में मिल रही है. यह कुर्ती फ्री साइज है जो पतले दुबले लोग बड़े ही आराम ही आराम से इसे पहन सकते हैं. इस कुर्ती को लोग आराम से कही भी पहनकर जा सकते है.
यह भी पढ़े: इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलेगा अब स्कूटर का फिल, एल्यूमीनियम और स्टील की बॉडी के साथ, रेंज भी है कमाल
अरयना महिला की कॉटन प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ती, फ्लोरल

इस डिजाइन में आपको कॉटन प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ती, फ्लोरल आदि देखने को मिल जाती है. इस खूबसूरत प्रिंटेड कुर्सी को डेली ऑफिस यूज़ के लिए पहन सकते हैं. Biba Women’s Regular Kurta: इस पर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क इसे रिच लुक देता है। यह नेवी ब्लू कलर की शानदार कुर्ती है.इसमें आपको रेड और ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं. इस डिजाइन से आपकी खूबसूरती से चार चाँद लग जायेंगे.