400-450 cc सेगमेंट वाली बाइक्स एक साथ मचाएगी ऑटोसेक्टर में उधम, जाने क्या है लॉन्चिंग डेट, आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़िया आ रहगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में बहुत ही जल्द बहुत सारी बाइक कंपनियां अपने नए मॉडल की बाइक लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में कंपनी की तरफ से जानकारी साझा की गई है कि अधिकांश बाइक 400 सीसी से लेकर 450 सीसी सेगमेंट वाली होगी। आइए हम आपको इन जबरदस्त गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते है।
नई लॉन्च होने वाली बाइक्स के नाम
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की यह बाइक बेहद शानदार है। मार्केट में बहुत जोरो शोरो से बिक रही है रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 450 सीसी की बाइक। इंजन क्वालिटी भी एकदम जबरदस्त होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है।
400-450 cc सेगमेंट वाली बाइक्स एक साथ मचाएगी ऑटोसेक्टर में उधम, जाने क्या है लॉन्चिंग डेट
रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 की यह बाइक बेहद शानदार हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक और शानदार बाइक मार्केट में आने वाली है। इसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 450 है। अपने आकर्षक युग के कारण यह बहुत जल्दी युवाओं की पहली पसंद बन जाएगी। रॉयल एनफील्ड हंटर 450 जल्द मार्केट में आ सकती है।
400-450 cc सेगमेंट वाली बाइक्स एक साथ मचाएगी ऑटोसेक्टर में उधम, जाने क्या है लॉन्चिंग डेट
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 की यह बाइक आपको मार्केट में धमाल में धमाल मचाती नजर आएगी। ट्रायंफ स्क्रैंबलर की 400 सीसी की बाइक मचाएगी मार्केट में तहलका। लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बनी हुई है चर्च में। इस शानदार बाइक के लिए भी लोग कर रहे हैं इंतजार। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 जल्द इसे मार्केट में उतारा जा सकता है।