लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया।
हादसे से पीड़ित लोगों से मुलाकात की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड पहुंचे. उन्होंने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी अलग-अलग स्तर पर जायजा ले रहे हैं.
इस आपदा में अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से ज्यादा लोग लापता हैं.
मंगलवार 30 जुलाई की सुबह वायनाड के मेप्पाडी के पहाड़ी इलाका में तीन घंटे के भीतर चार बड़े भूस्खलन ने हर ओर तबाही मचा दी।
मंगलवार 30 जुलाई की सुबह वायनाड के मेप्पाडी के पहाड़ी इलाका में तीन घंटे के भीतर चार बड़े भूस्खलन ने हर ओर तबाही मचा दी।
भूस्खलन से सबसे अधिक तबाही मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में मची। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि अधिकतर सड़कें ढह गई हैं।