Wednesday, September 17, 2025

शादी से पहले वन नाइट स्टैंड, ‘तुम ही हो’ वाले फ्लॉप एक्टर से लिए फेरे, फिर धोखा मिला

शादी से पहले वन नाइट स्टैंड, ‘तुम ही हो’ वाले फ्लॉप एक्टर से लिए फेरे, फिर धोखा मिला, बॉलीवुड के कई सितारों की पत्नियां फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होतीं, लेकिन वे व्यापारिक दुनिया में काफी सफल होती हैं। ऐसी ही एक महिला हैं महीप कपूर, जिनका पति संजय कपूर फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं रहे, लेकिन उनकी पत्नी महीप एक जानी-मानी बिजनेसवुमन हैं। हाल ही में महीप ने नेटफ्लिक्स के शो ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में अपनी अभिनय की शुरुआत भी की थी। इस शो में उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि हर कोई हैरान रह गया। जानिए उन्होंने क्या बयान दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े:23 करोड़ का भैंसा भाई सपनों में मिलती है, सीमन की डिमांड में नंबर वन

महीप कपूर का दिलचस्प बयान

महीप कपूर ने हाल ही में रौनक राजानी के शो में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें साझा कीं। महीप ने बताया कि कैसे उनकी और संजय कपूर की पहली मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, “मेरी और संजय की लव स्टोरी बहुत सिंपल थी। मैं बस एक रात के लिए एक आदमी के साथ थी और उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं उससे शादी करूंगी। मैं बिना किसी न्योते के उनकी पार्टी में चली गई थी, और वहीं हम मिले।”

पहली मुलाकात में पी थी शराब

महीप ने आगे कहा, “मैं उस दिन बहुत शराब पी चुकी थी और वहां संजय के पूरे परिवार से भी मिली, जिसमें मेरी सास, ससुर और उनके भाई-बहन भी थे। फिर भी संजय ने मुझे अपनी बहू के तौर पर स्वीकार किया। हमारे बीच कभी कोई प्रपोजल नहीं हुआ था। उस वक्त इंस्टाग्राम भी नहीं था। बस उन्होंने मुझे कहा, ‘देखो, हम शादी कर रहे हैं।'”

यह भी पढ़े:MP: अपनी ज़मीन पर घर बनाने के लिए मिलेंगे 2.50 लाख, मोहन सरकार ने लगाई मुहर

महीप का करियर और परिवार

महीप कपूर एक जानी-मानी ज्वेलरी डिजाइनर हैं और फैशन सेंस के लिए भी पहचानी जाती हैं। उनके और संजय के एक बेटी भी है, शानाया कपूर, जो जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।शादी से पहले वन नाइट स्टैंड, ‘तुम ही हो’ वाले फ्लॉप एक्टर से लिए फेरे, फिर धोखा मिला

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img