आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BJP ने रचा था इतिहास, बनाई थी पूर्ण बहुमत की सरकार। देश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है और सियासी मोहरे जमाए जा रहे हैं। क्योंकि अगले साल यानि 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। मगर आज से लगभग 9 साल पहले देश की सियासत में कुछ ऐसा हुआ जिसने देश के लोकतांत्रिक इतिहास का रुख बदल दिया। आज 26 मई है और आज के दिन का भारतीय राजनीति के इतिहास में विशेष महत्व है।
यह भी पढ़े :- 25 vs 21: नए संसद भवन के उद्घाटन पर छिड़ी जंग में 25 दल PM मोदी के साथ और ये 21 इनके खिलाफ
PM मोदी के शपथ में शामिल हुए 4 हजार मेहमान
दरअसल आज ही के दिन वर्ष 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। तात्कालीन महामहीम राष्ट्रपति महोदय प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और इसी के साथ आज ही के दिन मोदी जी बन गए देश 15वे प्रधानमंत्री। इस दौरान भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के करीब 4 हजार चुनिंदा लोग मौजूद थे।
आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BJP ने रचा था इतिहास, बनाई थी पूर्ण बहुमत की सरकार

इतिहास रचते हुए BJP ने जीती 282 सीटें
2014 का आम चुनाव भारतीय राजनीति के इतिहास में इसलिए भी खास है, क्योंकि 2014 में 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। यानि कांग्रेस के आलावा किसी पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। राष्ट्रवाद, राष्ट्रहित और हिंदुत्व की लहर पर सवार होकर आई भारतीय जनता पार्टी ने नया इतिहास रचते हुए 282 सीटें जीती थीं। जबकि, वर्तमान में देश का सबसे बड़ा विपक्षी पार्टी कांग्रेस मात्र 44 सीटों पर ही सिमट गई थी।
आज ही के दिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में BJP ने रचा था इतिहास, बनाई थी पूर्ण बहुमत की सरकार

कैसे बने PM मोदी सबसे लोकप्रिय नेता ?
आपको बता दें कांग्रेस के बाद भाजपा दूसरी पार्टी है जिसने इतनी सीटें जीतने में सफलता प्राप्त की। यूँ तो नरेंद्र मोदी वर्षों तक राजनीति से सक्रीय है, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में लंबे समय तक अपने अच्छे कार्यों से राज्य की जनता के मन में अपनी छाप छोड़ चुके है, मगर नरेन्द्र मोदी का राष्ट्रीय राजनीति का असली सफर तो 26 मई 2014 से उस वक्त शुरू हुआ जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उन्हें भारत का 15वा प्रधानमंत्री बनाया गया।