Tuesday, November 28, 2023
Homeराजनीति'आप' से टिकट मिलने के बाद भी विक्की यादव ने थामा फिर...

‘आप’ से टिकट मिलने के बाद भी विक्की यादव ने थामा फिर से कांग्रेस का हाथ क्या रही वजह, आइए जाने

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, और अब प्रत्याशियों का नामांकन होना भी शुरू हो गया हैं, लेकिन बगावत का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर नेता अपनी पार्टी छोड़ रही हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। टिकट न मिलने से नाराज होकर कांग्रेस नेता विक्की यादव ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली थी।

आप पार्टी द्वारा विक्की यादव को उज्जैन उत्तर से प्रत्याशी भी घोषित किया था

जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने विक्की यादव को उज्जैन उत्तर से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया था। लेकिन सोमवार को पीसीसी कमलनाथ से मिलने के बाद विक्की यादव का मन बदल गया और उन्होंने टिकट मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। अब सवाल ये उठता है की आम आदमी पार्टी से टिकट मिलने के बाद भी ऐसा क्या हुआ जिसके बाद विवेक यादव ने कांग्रेस में वापसी ले ली और उनके उठाये। इस कदम से उनके राजनैतिक भविष्य पर अब क्या असर पड़ेगा?

यह भी पढ़े: दिग्विजय सिंह के बयान पर CM शिवराज सिंह का पलटवार, क्यों कहा कन्या भोज के जरिए कर रहे नौटंकी!

विक्की यादव की कांग्रेस के लिए वफादारी है या फिर कोई रणनीति?

क्या ये उनकी कांग्रेस के लिए वफादारी है या फिर कोई रणनीति? दरअसल, विक्की यादव ने दोबारा घर वापसी के बाद ये कांग्रेस ज्वॉइन करने की जानकारी दी। और उन्होंने कहा कि, “मैं टिकट नहीं मिलने से नाराज जरूर था लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार मुझसे संपर्क में थे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने पहले ही फोन पर मुझसे चर्चा की थी। इसके साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मेरे घर मुलाकात करने के लिए आए, और सोमवार को जब कमलनाथ के निर्देश पर रणदीप सुरजेवाला ने घर आकर मुझे अधिकारपूर्वक पार्टी में काम करने की बात कही।

यह भी पढ़े: कांग्रेस कार्यालय और कमलनाथ के बंगले के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जाने क्या है हंगामे की वजह!

कमलनाथ ने मुझे कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए कहा – विक्की यादव

साथ ही मुझे कमलनाथ जी से मिलने के लिए भोपाल लेकर गए। जिसके बाद कमलनाथ ने मुझे कांग्रेस पार्टी में काम करने के लिए कहा, और अब मुझे कांग्रेस पार्टी में जो भी काम दिया जाएगा वह मैं करूंगा। ” आपको बता दें कि, इस पुरे विवाद में कुलदीप इंदौरा ने विवेक यादव को अपना परिवार कहते हुए कहा कि, हम इन्हें ऐसे नहीं जाने दे सकते। यह यहीं थे और यहीं रहेंगे। कांग्रेस को विजय श्री दिलाएंगे। जिसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, उज्जैन उत्तर से प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी भी उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंचे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular