आश्रम वेब सीरीज की ‘पम्मी पहलवान’ ने नाइ के बराबर कपडे पहकर कराया फोटोशूट, ग्लैमरस और हॉटनेस से फेन्स को किया घायल
आश्रम वेब सीरीज की ‘पम्मी पहलवान’ ने नाइ के बराबर कपडे पहकर कराया फोटोशूट, ग्लैमरस और हॉटनेस से फेन्स को किया घायल, बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज ‘आश्रम’ की ‘पम्मी पहलवान’ आपको याद होंगी. इस सीरीज में पम्मी पहलवान के रोल में थीं एक्ट्रेस अदिति पोहनकर. इस शो में उनके रोल को काफी पसंद किया गया थ.
शो में अदिति सिंपल लुक में पहलवान के किरदार में थी, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. अदिति इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. अदिति फोटो में बेहद सुंदर और ग्लैमरस दिखती हैं. उनकी हर अदा पर फैंस दीवाना होते हैं.
ये भी पढ़िए: Nawazuddin Siddiqui की बेटी की खूबसूरती और सादगी के सामने फ़ैल है ऐश्वर्या और…

‘पम्मी पहलवान’ यानी अदिति पोहनकर ने इंस्टा पर साड़ी से लेकर, बिकिनी, बॉडीकॉन ड्रेस और लहंगे में फोटो शेयर है. हर फोटो में उनका लुक बेहद सुंदर है.
फेंसो की कमेंट्स
अदिति पोहनकर की इन तस्वीरों पर फैंस ने फायर और दिल की इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर की है. एक यूजर ने लिखा, ‘हाय आप कितनी सुंदर हो तो वहीं एक और ने लिखा ये पतली कमर’. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोडेड.’ एक यूज़र लिखा है की ‘ब्रा कहा गया आपका’

बता दें कि अदिति पोहनकर ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में रेसलिंग करने वाली साधारण सी दिखने वाली लड़की पम्मी का रोल प्ले किया था, लेकिन इस रोल में उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी.
ये भी पढ़िए: Malaika Arora ने अपने और Arjun के बैडरूम के सीक्रेट का किया खुलसा, मलाइका ने कहा,…

वहीं वह बेव सीरीज ‘शी’ में भी दिखी थी, जिसमें उन्होंने काफी ग्लैमरस लड़की की रोल प्ले किया था. ‘शी’ में वह महिला कॉन्सटेबल के रोल में थी, जो डॉन को पकड़ने के लिए खतरनाक मिशन पर जाती है