Friday, September 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलआसमान छू रही Hero की इन बाइक्स की बिक्री, अपने लुक और...

आसमान छू रही Hero की इन बाइक्स की बिक्री, अपने लुक और फीचर्स से बनाया ग्राहकों को दीवाना

Hero Moto Corp Two Wheeler Price Hike: आसमान छू रही Hero की इन बाइक्स की बिक्री, अपने लुक और फीचर्स से बनाया ग्राहकों को दीवाना, फ़िलहाल देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटर कॉर्प ने शुक्रवार को मोटरसाइकल और स्कूटर के दाम डेढ़ फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है.नए दाम तीन जुलाई 2023 से लागू हो जाएंगे. साल 2023 में ये हीरो मोटो कॉर्प की तरफ से दूसरी बढ़ोत्तरी है. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में दो फीसदी तक दाम बढ़ाए गए थे. आइए अब हम आपको इस जबरदस्त बाइक के बारे में विस्तार से बताते है.

यह भी पढ़े: Yamaha के नए मॉडल को पाए अब कम कीमत में, जाने क्या है ऑफर

Hero Motocorp की बिक्री

Hero Xtreme review, test ride - Page 2 | Autocar India

मार्केट में हीरो की इस बाइक की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नही 2023 में अगस्त के महीने में 4,72,947 यूनिट बेच दिए है जिसमे स्कूटी भी है। हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Motocorp ने हाल ही में अपने बाइक और स्कूटी की रिपोर्ट जारी कर बताया है की इसमें सबसे अधिक हीरो कंपनी की बाइक जो 4,52,186यूनिट बिकी है इसके साथ ही बाकि 36,531 यूनिट स्कूटी बिकी है जिसमे पिछले साल से 5 हजार अधिक यूनिट अधिक बिकी है। इस बाइक की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों के बिच यह बाइक लोकप्रियता हासिल करती जा रही है.

डॉमेस्टिक मार्केट इस बाइक की 4,72,947 यूनिट बिक चुकी है

Hero Xtreme Sports 150 | Specifications and Features Review - YouTube

हीरो की बाइक की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. डॉमेस्टिक मार्केट में हीरो कंपनी ने 4,72,947 यूनिट बिक दिए है जिसमे यह पुरे डॉमेस्टिक रिपोर्ट की जारी की गयी है. Hero MotoCorp ने बेच दी 2023 में अगस्त के महीने में इतनी यूनिट, ग्राहकों को लूटा दिल. हीरो मोटो कॉर्प कंपनी ने कहा है कि कीमतें अलग-अलग मॉडल व बाजार के आधार पर तय की जाएगी. ग्राहकों द्वारा इस बाइक को बेहद पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: ऑफर में केवल 5000 रुपये में मिल रही Hero Splendor, बेहद चार्मिंग है लुक और साथ ही कड़क है माइलेज

Hero Motocorp की बढ़ रही डिमांड

Hero Xtreme 160r Launched,Hero Xtreme 160R बाइक हो गई लॉन्च, जानें कितनी है  कीमत - hero xtreme 160r launch price features and specifications details -  Navbharat Times

इस बाइक की लगातार मार्केट में मांग बढ़ती जा रही है. कंपनी ने कहा, ‘मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी कंपनी की ओर से समय-समय की जा रही मूल्य समीक्षा का हिस्सा है. कंपनी यह समीक्षा मूल्य स्थिति, प्रोडक्शन कॉस्ट और व्यावसायिक अनिवार्यताएं जैसे विभिन्न कारणों को ध्यान में रखते हुए क गई है.’ हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम से कम करने के लिए फाइनेंस के लिए नए-नए कार्यक्रमों को जारी करेगी. यह बाइक अगर आप भी खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular