मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग रुप और अलग अंदाज हर जगह देखने को मिल रहा है। ग्वालियर के महाराज कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बदला हुआ अंदाज लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। सोमवार को चुनावी सभा के दौरान वह नजारा भी देखने को मिला जो बहुत कम ही राजनीतिक गलियारों में देखने को मिलता है। सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे एक बुजुर्ग महिला को गले लगाकर भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं।
एक महिला सिंधिया के सामने भावुक हो उठीं
सिंधिया की आंखें तब नम हो गई जब एक महिला उनके सामने भावुक हो उठीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस महिला को गले लगाकर चुप कराया सिंधिया उसे समझाते रहे, और इस दौरान उनकी भी आखें नम देखी गई। अपने किसी चुनावी दौरे के दौरान पहली बार सिंधिया को इतना भावुक होते हुए किसी ने देखा है। बता दे की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दोनों ग्वालियर चंबल संभाग में लगातार दौरे कर रहे हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर भी खासे गंभीर भी नजर आ रहे हैं, वही जब सिंधिया ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा के लिए जनसंपर्क कर रहे थे।
यह भी पढ़े: जानें बद्रीनाथ धाम से जुड़ी पूरी जानकारी, भारत के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम मंदिर है!
महिला सिंधिया को आशीर्वाद देने के लिए आगे बढ़ीं और हाथ उठाकर आशीर्वाद देने लगी
उसी दौरान क्षेत्र की एक महिला ने जो की उम्र में काफी बुजुर्ग थी, सिंधिया को आशीर्वाद देने के लिए जब आगे बढ़ीं और हाथ उठाने लगीं तो सिंधिया ने ना केवल सिर्फ अपना सिर उनके आगे झुका दिया, बल्कि वे बेहद भावुक होकर उन्हें जन सैलाब के बीच भी मातृशक्ति को नमन करने लग गए और उन्हें गले लगा लिया जब महिला का रोना नहीं बंद हुआ तो वह कन्हैया बाई को चुप कराने के लिए जमीन पर बैठ गए। फिलहाल लोगों के बीच बातों का बाजार काफी गर्म है, कुछ लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि महाराज बदल चुके हैं तो कई लोगों का कहना है कि ये सिर्फ एक चुनावी स्टंट है।