मध्य प्रदेश में वोटिंग ख़त्म हो चुकी है। अब उम्मीदवारों का मुकद्दर EVM में बंद है, लेकिन आरोप -प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है कांग्रेस इन विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर प्रशासन के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगा रही है तो बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान गुंडागर्दी की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि बहुत सी जगहों पर उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों ने बताया है कि कैसे प्रशासन ने बीजेपी के पक्ष में काम किया है।
कांग्रेस उम्मीदवारों से प्रशासन के काम पर ऊपर से नीचे तक पूरी रिपोर्ट मांगी
कमलनाथ का कहना है कि उन्होंने सभी कांग्रेस उम्मीदवार से प्रशासन के काम पर ऊपर से नीचे तक पूरी रिपोर्ट मांगी है। कमलनाथ से जब ये सवाल किया गया कि सरकार आने पर क्या वो ऐसे अफसरों पर एक्शन लेंगे तो उनका जवाब था कि खुद देखिएगा कि सरकार आने पर क्या करते हैं। चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगे हैं तो बहुत सी जगहों पर बवाल की भी ख़बर है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस बवाल के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।