Old Note 50 rupees : अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट तो घर बैठे मिलेंगे 4 लाख रुपए, बस होनी चाहिए ये खासियत, अगर आप घर पर आराम करते हुए करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको यह लेख पढ़ना चाहिए ! दरअसल, विश्व बाजार में अप्रचलित मुद्रा ( Indian Currency ) बेचकर लोग अब हजारों रुपये कमा रहे हैं ! हाँ, यह सटीक है ,आपके कलेक्शन बॉक्स या आपके बटुए में बेकार पड़ी एक पुरानी 50 रूपए की इंडियन करेंसी आपको घर बैठे-बैठे लखपति बना सकती है.
यह भी पढ़ें :-DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी मिलेंगी Motorola के इस धांसू स्मार्टफोन में, तगड़े फीचर्स के साथ देखिए कीमत
अगर आपके पास है पुराने नोट और सिक्के ( Old Coin And Note ) जमा करने में मजा आता है तो आप हजारों रुपये कमा सकते हैं ,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 रूपए के इस खास नोट की खासियत यह है कि इस पर 5FG लिखा हुआ है इसे बेचने पर मिलेंगे 4 लाख रूपए. इसके अलावा इस नोट का रंग गुलाबी होना चाहिए. साथ ही इस नोट पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर भी होने चाहिए. अब यह जानना चाहिए कि आखिर वह कौन सी वेबसाइट्स हैं, जिस पर आप अपने पुराने नोटों को बेच सकते हैं. Quickr, Olx या eBay जैसी वेबसाइट पर पुराने भारतीय करेंसी नोटों को बेच सकते हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है इसका प्रॉसेस.
अगर आपके पास है 50 रुपए का पुराना नोट तो घर बैठे मिलेंगे 4 लाख रुपए, बस होनी चाहिए ये खासियत
यह भी पढ़ें :-iPhone को पछाड़ने आया Redmi का 8000mAh के साथ 4 दीन Battery Backup देने वाला तगड़ा स्मार्टफोन, देखिए कीमत
क्या है बेचने या खरीदने की प्रक्रिया?
- अपने नोट की एक स्पष्ट तस्वीर लें जिसे आप बेचना चाहते हैं.
- eBay, Quickr या Olx पर अपलोड करें, कंपनी आपका विज्ञापन पेश करेगी.
- इच्छुक लोग, जो पुराने नोट और सिक्के खरीदना चाहते हैं, विज्ञापन जारी होने पर आपसे संपर्क करेंगे.
- आप बातचीत कर सकते हैं और अपना सौदा तय कर सकते हैं.