Saturday, September 30, 2023
Homeजरा हटकेअजीबो गरीब शौक के चलते युवक ने लाखों रूपए खर्च करके खुद...

अजीबो गरीब शौक के चलते युवक ने लाखों रूपए खर्च करके खुद को बना लिया कुत्ता, देखें अतरंगी शौक

Man Become Dog: अजीबो गरीब शौक के चलते युवक ने लाखों रूपए खर्च करके खुद को बना लिया कुत्ता, देखें अतरंगी शौक, आज कल लोगों के अजीबो गरीब शौक से लगभग सभी परेशान है. अभी फिर से ऐसा मामला सामने आया है. जी हाँ एक शख्श ने खुद क कुत्ते में बदल दिया है. असल में ये मामला एक टोको नाम इ व्यक्ति का है. जापानी शख्श ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है. आइए आपको बताते है की शख्श ने ऐसा क्यों किया.

यह भी पढ़े: मूंगदाल का बेहद कुरकुरा और टेस्टी चीला बनाए अब मिनटों में,…

कुत्ता बनने के लिए युवक ने खर्च किए 11 लाख

Japanese man who spent $16K to become a 'dog' shares video of 1st public  walk

आजकल लोग भी अजीबों गरीब शौक पाल कर बैठते है. टोको ने ह्यूमन डॉग बनने में कुल दो मिलियन येन यानी की 11 लाख से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए है. एक जापानी कंपनी जेपेट टीवी विज्ञापनों और फिल्मों का कॉस्ट्यूम बनाती है. उस कंपनी ने उस आदमी के लिए कुत्ते की पोषक बनाई है. इसे बनाने में कुल 40 दिन का वक़्त लगा है. इस तरह इस व्यक्ति का इस तरह से कुत्ता बनाने का शौक पूरा हुआ है.

अजीबो गरीब शौक के चलते युवक ने लाखों रूपए खर्च करके खुद को बना लिया कुत्ता, देखें अतरंगी शौक

आदमी बना कुत्ता

Meet The Man Who Paid $15,000 To Become A Dog | YourTango

एक बड़ी कंपनी द्वारा इस शख्श की कॉस्ट्यूम बनाई है. जिस कंपनी ने इस सूट को बनाया है उस कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि ये देखने में बिलकुल किसी चार पैरों वाला कुत्ता लगेगा. असल में टोको नाम के व्यक्ति ने खुद के यूट्यब चैनल पर आई वांट तो बी एनिमल नाम से एक वीडियो भी अपलोड किया है. उस व्यक्ति के चैनल पर 31 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर है. इस व्यक्ति के यूट्यूब पर हजारों में सब्सक्राइबर है.

अजीबो गरीब शौक के चलते युवक ने लाखों रूपए खर्च करके खुद को बना लिया कुत्ता, देखें अतरंगी शौक

यह भी पढ़े: चंपक लाल गढ़ा की धर्म पत्नी दिखती है चांद का टुकड़ा,…

विडियो हो रहा लगातार वायरल

Japanese man who spent $16K to become a 'dog' says he's afraid others will  think he's 'weird'

इस वीडियो पर लगातार खूब लाइक्स और कमेंट कर आ रहे है. इस वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अब तक इसे देख लिया है. इस वीडियो के टाइटल में उस शख्स ने लिखा है कि वो बचपन से ही जानवर बनना चाहता था. आप अगर उस शख्स के यूट्यूब चैनल पर जाएंगे और उसके वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसके गले में पट्टा बाँधा हुआ है और वो सैर पर जा रहा है. उस शख्श का कहना है कि वो अपने अजीबो गरीब शौक के बारे में किसी को नहीं बताना चाहता नहीं तो लोग उसे जज करेंगे. व्यक्ति इस अपने द्वारा लिए गए फैसले से खूब है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular