Saturday, September 30, 2023
HomeराजनीतिAjit Pawar-NCP: अजित पवार अभी भी NCP का हिस्सा ? सुप्रिया सुले...

Ajit Pawar-NCP: अजित पवार अभी भी NCP का हिस्सा ? सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, पार्टी में कोई फूट नहीं

Ajit Pawar-NCP: अजित पवार अभी भी NCP का हिस्सा ? सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, पार्टी में कोई फूट नहीं। बीते दिनों अजीत पवार को बागी कहने वाले NCP नेताओं के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। दरअसल हालही में NCP यानि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट के सवाल पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की बेटी और NCP सांसद सुप्रिया सुले ने एक चौकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी टूटी नहीं है। आज भी हम सब एक हैं। अजित पवार एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं।

यह भी पढ़े :- Kamalnath-Shivraj: कमलनाथ ने जारी की शिव ‘राज’ के 225 घोटालों की बुकलेट, देखिए क्या है पूरा माजरा ?

अजित पवार अभी भी NCP का हिस्सा ?

Ajit Pawar-NCP भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है, NCP का एक गुट सत्ता में है और एक विपक्ष में। सुप्रिया ने आगे BJP नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मैं फडणवीस की जगह होती तो मुझे भी बुरा लगता। उनकी पार्टी ने फडणवीस का अपमान किया है। सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, पार्टी में कोई फूट नहीं। जैसा की आप जानते है बीते दिनों NCP में बगावत हुई और शरद के भतीजे अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार और पार्टी दोनों का साथ छोड़ दी। और बिना कोई देर किए वह NCP के विरोधी दल BJP में शामिल हो गए और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री बन गए।

यह भी पढ़े :-MLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक रामबाई का होगा पत्ता साफ ?

Ajit Pawar-NCP: अजित पवार अभी भी NCP का हिस्सा ? सुप्रिया सुले का बड़ा दावा, पार्टी में कोई फूट नहीं

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular