Tuesday, September 26, 2023
Homeजिले की खबरेंअल्पवर्षा के कारण बिजली कटोती, कर्जमाफी और सुखे की स्थिति में किसान...

अल्पवर्षा के कारण बिजली कटोती, कर्जमाफी और सुखे की स्थिति में किसान परेशान सौपा ज्ञापन

जिला पांढुरना :- अल्पवर्षा के कारण बिजली कटोती, कर्जमाफी और सुखे की स्थिति में किसान परेशान सौपा ज्ञापन विकास खण्ड स्तर में अल्पवर्षा के कारण क्षेत्र के किसानों बिजली कटोती वोल्टेज , कर्जमाफी , सुखे के कारण किसान परेशान है। किसानों की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरनाम सिंह सेगर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजू पवार के नेतृत्व में शहर के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण पांढुरना विकास खण्ड का किसान सूखे की मार झेल रहा है। किसानों पर भारी मुसीबत बनकर आयी है।आज किसान कर्ज लेकर महंगी- महंगी खाद,बिज,दवाई का छिदकाव कर्ज लेकर अपनी फसल की बुआई,निदाई कर अच्छी फसल बनाता है परन्तु अल्पवर्षा के कारण आज किसानों की वहीं फसल खेतों किसानों की आंखो के सामने सुख गयी है।किसान के द्वारा अपनी फसल को किसी तरह के बचाने के प्रयास किया जाता है।

यह भी पढ़िए-भारत का गौरव है तिरंगा झंडा तीन शेर चौक में 101 फिट ध्वज दंड स्थापित करने की मांग

मात्र 3-4 घंटे बिजली मिलती है

परन्तु बिजली विभाग भी सरकार के वादे के मुताबिक 10 घंटे बिजली नहीं दे रही है , मात्र 3-4 घंटे बिजली मिलती है। उसमें से भी कभी कट को कभी वोल्टेज की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है । किसान के हाथों में फसल से कुछ राशि आने की उम्मीद रहती है परन्तु वह भी अल्पवर्षा एवं सुखे के कारण उम्मीद भी समाप्त होती जा रही है।इसके पश्चात् भी जिस बैंक ने किसानों को के.सी.सी. या किसान ऋण दिया है वह अपनी राशि की मांग कर रहे तथा नोटिस दे रहे हैं साथ ही सरकार किसान सम्मान निधि के तौर पर जो राशि दी जा रही है वह ऋण खाता होने के कारण उसे होल्ड पर रखा दिया जाता है।भारत एक कृषिप्रधान देश है।किसान खुश रहेगा तो देश खुश रहेगा परन्तु आज सबसे गंभीर परिस्थिति किसान की ही बनी है।हमारे प्रदेश मध्यप्रदेश में तो मामाजी बड़ी – बड़ी घोषणाऐं तो करते है परन्तु किसानों के हित में तथा उन्हें उपर लाने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाते है।इस कारण हम किसान अपने आप को ढ़गे से महसुस कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्रजी हमारी निम्न समस्याओं का निराकरण करने पर ध्यान देना चाहिए जिसमे किसान का कर्ज माफ किया जाये

अल्पवर्षा के कारण बिजली कटोती, कर्जमाफी और सुखे की स्थिति में किसान परेशान सौपा ज्ञापन

यह भी पढ़िए-Iphone पर चल रहा बम्पर डिस्काउंट, मात्र 25000 रूपये में मिल रहा है Iphone 13 Pro

किसानों को अपनी सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में बिजली प्रदाय कि जाये

किसानों को अपनी सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में बिजली प्रदाय कि जाये । किसानों की समस्त उत्पाद सामग्री पर 18 प्रतिशत जीएसटी ना लगायी जाये पांदुरना तहसील को सुखग्रस्त घोषित किया जाये।किसानों के बचत एवं ऋण खाते जो होल्ड पर है उन्हें शुरू किये जाये। वर्तमान में सोसायटी कर्मचारी हड़ताल पर होने से किसानों को भारी समस्या आ रही है, सोसायटी कर्मचारी की समस्या का निराकरण कर हड़ताल समाप्त करे किसानों के समस्याओं का निराकरण करे इस अवसर पर ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरनाम सिंह सेगर,जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजू पवार, प्रवीण सूर्यवंशी,अजनीत मोहरे डॉक्टर साहब राव जी टोपे,लताबाई तुमराम, कीर्ति बाई पठाडे,भीमराव देशमुख ज्ञानेंद्र पवार,नरेंद्र ठाकरे,मनीष डोंगरे,शेख नरु भाई,हुकमचंद पराडकर,सतपाल पठाडे, गुड्डू बुहाड़े,श्रीकांत महाजन,भोजराज पानबुडे,बिहारी पालीवाल,गणपति आगरे,सुधीर तवरी,मनोहर,नूतन ढोके अजय,वीके भाऊरावधुर्वे,प्रवीण हिग्वे,प्रताप सिंह चौहान रणजीत सिंह ठाकुर गणेश घागरे, राहुल ठाकरे,गुरुदेव सिंह ठाकुर सुनील बंबल,प्रमोद भांगे,गणेश रावत, गणेश भादे, भगत सिंह गौर आदि किसान थे।

गुड्डू कावले की रिपोर्ट पांढुरना

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular