Alto के होश उड़ाने जल्द आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में सिंगल चार्ज पर 200kM की रेंज के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आ रही टाटा की नैनो ,एक मिडल क्लास फॅमिली के लिए रतन टाटा ने ऐसी कार बनाई है जो हर कोई खरीद पाए। 10 जनवरी 2008 को ऑटो एक्सपो नई दिल्ली में रतन टाटा ने टाटा नैनो को लॉन्च किया था।
हम आपको बता दे की खबरों के द्वारा यह जानकारी सामने आ रही है कि टाटा की यही कार एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है। यह जानकारी भी मिली है कि पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा एवी ने टाटा नैनो का यह अवतार तैयार किया है। कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है की यह कार कब बाजार में लांच होगी और कितनी रहेगी कीमत.
यह भी पढ़ें :-Honda Shine के रोंगटे खड़े करने आई Hero की Glamour 125cc बाइक, जबरदस्त माइलेज और तगड़े इंजन के साथ कीमत भी कम
Tata Nano electric car coming soon to blow Alto’s senses

Alto के होश उड़ाने जल्द आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में सिंगल चार्ज पर 200kM की रेंज के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने इस टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की टेस्ट ड्राइव भी की थी जिसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।
TATA NANO Electric Battery Pack
हम आपको बता दे की TATA Nano Electric टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस कार में 72 वोल्ट का लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग किया गया है। ARAI द्वारा प्रमाणित है कि यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देगी। कार को पावर देने के लिए इसमें 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा जो कि अधिकतम 32 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
Alto के होश उड़ाने जल्द आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में, सिंगल चार्ज पर 200kM की रेंज के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री
हम आपको बता दे की टाटा नैनो की तरह यह कार भी 4 सीटर ही होने वाली है। इस कार का वजन 800 किलो रहने वाला है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट का मानना है कि यह कार्य भारतीय बाजार में 5 से 7 लाख की कीमत में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें :-Punch को अपनी उंगलियों पर नचाने आ रही Hyundai i20 facelift, किलर लुक के साथ मार्केट में लहरायेंगी अपना परचम
TATA NANO Electric Features
Alto के होश उड़ाने जल्द आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में सिंगल चार्ज पर 200kM की रेंज के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, नैनो इलेक्ट्रिक में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं।