चुनावी कवरेज के लिए ‘प्रदेश तक’ की टीम मध्य प्रदेश के अलग-अलग संभागों में जा रही है। नेताओं के इंटरव्यू ले रही है। जनता की बात सुन रही है। विधानसभा सीटों का हाल जान रही है। इसी सिलसिले में हमारी टीम ने आमला विधानसभा का दौरा किया। आमला विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश तक की टीम ने मोनिका निरापुरे से बातचित की।
मोनिका निरापुरे ने इस क्षेत्र के विकास और उसके प्लान के बारे में विस्तार से बताया। मोनिका निरापुरे से पूरी बातचीत आप इस वीडियो में सुन और देख सकते हैं।