Nirahua – Amrapali Dubey Romance Video: Amrapali dubey और Nirahua का अभी तक का सबसे रोमांटिक वीडियो, सोफा तोड़ नजारा देख हिल गया इंटरनेट, भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में जबरदस्त धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में इस जोड़ी का एक शानदार गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें :-Amrapali Dubey को रात में ऐसे देख आपा खो बैठे निरहुआ, उसके बाद बेड पर ऐसे मनाई अपनी सुहागरात
हम आपको बता दे की आम्रपाली ने अभी तक शादी नहीं की है और निरहुआ की बात करें तो वो पहले से शादीशुदा हैं। वैसे ये दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे के साथ अच्छा बांड शेयर करते हैं। इन्हें फिल्मों के अलावा अक्सर एक दूसरे के साथ भी स्पॉट किया जाता है।
Amrapali dubey और Nirahua का अभी तक का सबसे रोमांटिक वीडियो, सोफा तोड़ नजारा देख हिल गया इंटरनेट
हम आपको बता दे की यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखने के बाद इनके चाहने वाले पागल हो जाते हैं। निरहुआ और आम्रपाली की फैन फॉलोविंग लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी की तो बात ही अलग है। इसी बीच इनका एक और पुराना रोमांस वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है।
यह भी पढ़ें :-सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत की पत्नी दिखती है जन्नत की अप्सरा, कर्वी फिगर के आगे Aishwarya Rai भी भर्ती है पानी
भोजपुरी गाना ‘मुंहे पे अटक जाता’ (Muhe pe atak jata) वायरल हो रहा है, जो फिल्म Nirhua Rickshawla 2 का सॉन्ग है। यह गाना थोड़ा बोल्ड है। इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ ने अपनी केमिस्ट्री से आग लगा दी है। फैन्स गाना देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं। गाने को कल्पना और रजनीश मिश्रा ने गाया है।
Amrapali dubey और Nirahua का अभी तक का सबसे रोमांटिक वीडियो, सोफा तोड़ नजारा देख हिल गया इंटरनेट, जबकि, गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखें हैं और इसका म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है। इस गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं निरहुआ और आम्रपाली इधर से उधर भागते हुए नजर आ आ रहे हैं। कभी बेडरूम तो कभी हॉल में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं।