Saturday, September 30, 2023
HomeमनोरंजनAmrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, जमकर...

Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, जमकर किया रोमांस, यूट्यूब पर मचा हड़कंप

Dinesh Lal yadav Nirahua And amrapali dubey: Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, जमकर किया रोमांस, यूट्यूब पर मचा हड़कंप, भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) जब भी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं तो देखने वाले की निगाहें अपने आप इस जोड़ी की ओर खिंची चली जाती हैं.

यह भी पढ़ें :-Aashram की बबीता ने बिकिनी अवतार में दिखाया बोल्ड लुक, देखते ही उड़ जाएगी बाबा निराला की रातों की नींद

निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे पर अक्सर दिल हारते हुए नजर आते हैं, फिल्म मंडप का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, निरहुआ की ये फिल्म दहेज प्रथा पर आधारित है। बता दें निरहुआ और आम्रपाली रील के साथ ही रियल लाइफ में भी एक दूजे के बेहद ही ज्यादा करीब हैं। निरहुआ की हर दूसरी फिल्म में उनकी पर्मानेंट हीरोइन आम्रपाली नजर आती हैं। इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक बेहद ही रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, जमकर किया रोमांस, यूट्यूब पर मचा हड़कंप

हम आपको बता दे की भोजपुरी गाना ‘Dilwa Me Hola Gudgudiya’ एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में आम्रपाली अपनी मस्त जवानी और खूबसूरती से निरहुआ के दिलों पर छुरिया चलाती हुईं नजर आ रही हैं। शार्ट स्कर्ट में एक्ट्रेस काफी बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे और निरहुआ पर फिल्माया गए इस गाने में दोनों का दबाकर रोमांस करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-हरियाणा की डांसिंग क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर जमकर मटकाई कमर, ताऊ ने भी ले लिए खूब मजे, देखें वीडियो

Amrapali Dubey की बाहों में थम सी गईं Nirahua की सांसें, जमकर किया रोमांस, यूट्यूब पर मचा हड़कंपनिरहुआ के इस गाने को Khesari Lal Yadav और Honey B ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया है Om Jha ने। गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक 1,22,39,239 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये आकड़ा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular