Nirahua – Amrapali Romantic Dance: Amrapali Dubey को रात में ऐसे देख आपा खो बैठे निरहुआ, उसके बाद बेड पर ऐसे मनाई अपनी सुहागरात, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) की फैन फॉलोविंग पूरे हिंदुस्तान में बेहद जबरदस्त है। ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि उनके गाने और फिल्म आते ही सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो जाते है।
हम आपको बता दे की दरअसल, उनका एक सुहागरात वाला वीडियो यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। जहां ये दोनों दिग्गज स्टार भोजपुरी ‘ ओका बोका सीख लेबा हो (Auka boka Sikh leba ho) ‘ पर खूब डांस करते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें :-Honda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और…
Amrapali Dubey को रात में ऐसे देख आपा खो बैठे निरहुआ, उसके बाद बेड पर ऐसे मनाई अपनी सुहागरात
इस सॉन्ग के सभी गाने इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते है। इस म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक भरे अंदाज में एक दूसरे के साथ खूब रोमांस करते दिख रहे है। इस सॉन्ग के वीडियो में आम्रपाली का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। जो खुद को पानी से भिगो कर निरहुआ के साथ बेड पर रोमांस करती दिख रही है। निरहुआ भी आम्रपाली को अपनी बाहों में लेकर उन्हें खूब खुश करने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें :-Iphone की बोलती बंद करने आया Vivo का रंग बदलने वाला…
हम आपको बता दे की आप दर्शक इस वीडियो को Nirahua official यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस वीडियो पर 3.7 मिलियन व्यूज मिले हुए है। साथ ही कई हजारों लाइक्स और कमेंट भी किए जा रहे है।
Amrapali Dubey को रात में ऐसे देख आपा खो बैठे निरहुआ, उसके बाद बेड पर ऐसे मनाई अपनी सुहागरात, आम्रपाली अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए अपने फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। वैसे भी आम्रपाली अपने फैंस के दिलों पर राज करने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं।