Dinesh Lal Yadav Nirahua – Neeta Dhungana Hot Romance Video: Amrapali को छोड़ Neeta Dhungana के साथ Nirahua का रोमांस वीडियो हुआ वायरल, इन दिनों भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि अब भोजपुरी सिनेमा बॉलीवुड को टक्कर देने की ओर बढ़ रहा है. एक तरफ भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग अब विदेश में हो रही है, वहीं दूसरी तरफ इस इंडस्ट्री में दूसरे देशों के स्टार्स भी काम करने के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-Sapna Choudhary ने टाइट सूट में किया ऐसा डांस, ताऊ भी…
हाल ही में एक पुराना भोजपुरी गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Dinesh Lal Yadav Nirahua के साथ एक नेपाली सुपरहिट एक्ट्रेस (Nepali Actress) डांस और रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और नीता धुंनगुणा पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में निरहुआ और नीता धुनगाना की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिली है। निरहुआ और नेपाली एक्ट्रेस नीता धुनगाना अपने रोमांस वीडियो से इंटरनेट का तापमान बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
हम आपको बता दे की गाने में नीता धुनगाना बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इस गाने को Neel Kamal Singh ने आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Santosh Puri ने लिखा है और म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है।
यह भी पढ़ें :-विराट कोहली की भाभी लगती है बिल्कुल हुस्न की अप्सरा, हॉटनेस…
हम आपको बता दे की फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, संतोष पहलवान और अमृत कुमार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। निरहुआ के इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखें जाने तक 16,86,984 से अधिक बार देखा जा चुका है।
Amrapali को छोड़ Neeta Dhungana के साथ Nirahua का रोमांस वीडियो हुआ वायरल, गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुनगाना संग पहाड़ों में जमकर रोमांस और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ एक्ट्रेस को अपनी बाहों में लेकर रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।