Nirahua-Amrapali Bedroom hot Romance Video: Amrapali संग Nirahua का रोमांटिक Romance हुआ वायरल, Youtube पर खूब देखा जा रहा है ये रोमांस Video, भोजपुरी जगत की नामचीन जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी एक साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो जाता है।
आपको बता दें कि उनका एक जबरदस्त भोजपुरी गाना ‘मुंहे पे अटक जाता’ (Muhe pe atak jata) वायरल हो रहा है, जो फिल्म Nirhua Rickshawla 2 का सॉन्ग है। इसमें दोनो खूब कॉमेडी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें :-जानी मानी डांसर Sapna Choudhary ने जोरदार तुमको से ढाया कहर लाइव प्रोग्राम में उड़ाया गर्दा, देखिए वीडियो
Amrapali संग Nirahua का रोमांटिक Romance हुआ वायरल, Youtube पर खूब देखा जा रहा है ये रोमांस Video
हम आपको बता दे की जिसे देख इनके दर्शक काफी खुश हो रहे है और इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। कुछ लोग तो कमेंट कर इनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनको देखने के लिए लोग कितना बेताब रहते है।
यह भी पढ़ें :-शुभमन गिल की खूबसूरत बहन का बदल गया है अब पूरा लूक, फ़िगर देख बढ़ रही है लोगो के दिलो की धड़कन, देखिए तस्वीरें
Amrapali संग Nirahua का रोमांटिक Romance हुआ वायरल, अगर आप इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो Bhojpuri Music नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। जहां इस वीडियो 191k व्यूज मिल चुके है। इस वीडियो में आम्रपाली ने येलो रंग का सूट पहना हुआ है और निरहुआ ने शर्ट पैंट जिसमें दोनों ही काफी रंग जमा रहे है। वीडियो में एक सीन में इनका रोमांस देखा आपकी सांसे तेज हो जाएंगी। इस वजह से ये वीडियो इंटरनेट की गलियों में शोर मचा रहा है। जिसे इनके फैंस वीडियो को बार बार रिप्ले कर देख रहे है।
हालांकि अब आम्रपाली और निरहुआ अपनी नई फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 4 की तैयारी कर रहे है। जिसकी शूटिंग बाहर लंदन में होने वाली है। जिसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां इनकी पुरानी केमिस्ट्री फिर से इंडस्ट्री में बवाल मचाने जा रही है।