Amrit Bharat Station Yojana: PM मोदी ने देश को दी 24 हजार करोड़ की सौगात, रेलवे का होगा कायाकल्प। भारतीय रेलवे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नया अध्याय लिखने की तैयारी कर रहा है। आज यानि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार समेत पूरे देश के लगभग 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखी। केंद्र सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर करीब 24 हजार 470 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
यह भी पढ़े :- PM Modi-Shehbaz Sharif: शहबाज शरीफ को मोदी सरकार की दो टूक ! बातचीत के लिए टेरर फ्री माहौल जरूरी
नया अध्याय लिखेगा भारतीय रेलवे
मोदी सरकार हर नागरिक के लिए रेलवे की यात्रा सुलभ और सुखद बनाने के उद्देश्य से Amrit Bharat Station Yojana के तहत स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित कर रही है। इस योजना के तहत आने वाले समय में कुल 1300 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार ने 2025 तक इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने का लक्ष्य है। आपको बता दें ये स्टेशन कुल 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है।
यह भी पढ़े :- Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल ! कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
Amrit Bharat Station Yojana: PM मोदी ने देश को दी 24 हजार करोड़ की सौगात, रेलवे का होगा कायाकल्प

508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का जो काम किया जा रहा है उसे अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ताकि आने वाले 30 वर्षों में चाहे टेक्नोलॉजी कितनी भी बदल जाए स्टेशन हमेसा उनके अनुसार ढल जाए। आपको बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को लेकर दुनिया का दृष्टिकोण बदल रहा है।