Advertisment

Anokhi shadi : बच्चे की ज़िद के आगे घरवालों ने मानी हार, शादी नहीं करोगे तो नहीं करूँगा पढ़ाई जानिए ये वायरल स्टोरी

New Update
Anokhi shadi : बच्चे की ज़िद के आगे घरवालों ने मानी हार, शादी नहीं करोगे तो नहीं करूँगा पढ़ाई जानिए ये वायरल स्टोरी

Anokhi shadi : बच्चे की ज़िद के आगे घरवालों ने मानी हार, शादी नहीं करोगे तो नहीं करूँगा पढ़ाई जानिए ये वायरल स्टोरी बच्चे की ज़िद के आगे घरवालों ने मानी हार, शादी नहीं करोगे तो नहीं करूँगा पढ़ाई जानिए ये वायरल स्टोरी पाकिस्तान में एक ऐसी ही शादी हुई है, जिसमें दो बच्चे दूल्हा दुल्हन बने और रचाई गई रीति रिवाजों से शादी. उनकी ये शादी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है.

Advertisment

Anokhi shadi : पुरानी परंपराओं के अनुसार शादी ब्याह की उम्र और रस्में तय करते हैं. लेकिन कभी आपने ऐसा सुना है कि बच्चे की जिद के चलते माता पिता उसकी शादी करने पर ही मजबूर हो जाएं. वो भी शादी की तयशुदा उम्र में नहीं बल्कि महज 13 साल की उम्र में. पाकिस्तान (Pakistan) में एक ऐसी ही शादी हुई है।

यह भी पढ़िए :- UP News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख गैंगस्टर ललित कौशिक को दस साल की कैद जानिए क्या है पूरा मामला

दूल्हा बना छोटा बच्चा

Advertisment

जिसमें एक 13 साल का बच्चा दूल्हा बना नजर आ रहा है. उसकी दुल्हन महज 12 साल की है. बच्चे ने अपने अम्मी अब्बू के आगे शर्त रख दी थी कि जब तक शादी नहीं होगी वो आगे पढ़ाई नहीं करेगा. बच्चे की इस जिद के आगे माता पिता ने घुटने टेक दिए और उसके बाद दोनों का निकाह करवा गया. जबकि पाकिस्तान में निकाह की उम्र लड़के के लिए 18 साल और लड़कियों के लिए 16 साल तय की गई है. उसके बावजूद माता पिता ने ये शादी कर दी. दोनों की 'बात पक्की' की रिवायत पूरी हो चुकी है यानी पारंपरिक तरीके से सगाई हो चुकी है.

यह भी पढ़िए:- FD Scheme : डाकघर एफ डी स्कीम में आपको 5 साल में कितना मिलता है, देखें यहाँ ब्याज़ दरें

इस बच्चे के पिता सीरियस हैं और अपने इकलौते बेटे को दूल्हा बना देखना चाहते थे. इसलिए ऐसा किया गया. एक यूजर ने लिखा कि बालिग हुए बिना ये शादी करना पाकिस्तान में कानूनी सही नहीं माना जाएगा.मगर ये कहा तक सही था की बच्चे की जिद प् माता पिट ने बच्चो की साहड़ी करवा दी हमारे साथ शेयर कीजिये अपनी राय ये कहानी तो पुरानी परम्पराओं के चलते ऐसा हो गया की जैसे गुड्डा गुड़ियों का खेल हो

Advertisment
Latest Stories