सिवनी/संवादाता बीरेंद्र – सिवनी में अनुकंपा नियुक्ति में बाबू ने अवैध मामले को बना दिया वैध. लखनादौन विकासखंड के आदेगांव प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त भारती उइके (MERSCOLE) के अनुकंपा नियुक्ति मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जनजातीय कार्य विभाग के बाबू ने इस अवैध मामले को वैध बना दिया, जिससे सरकार को धोखा हुआ है।
मामला क्या है
मिली जानकारी के मुताबिक सतेंद्र उइके के परिवार आईडी में पिता का नाम दर्ज है, लेकिन अनुकंपा नियुक्ति के दौरान सतेंद्र की बहन को भाई के नाम पर नियुक्ति दी गई। इस प्रक्रिया में बाबू ने बहन की परिवार आईडी से पिता का नाम हटाकर अवैध तरीके से नियुक्ति को वैध कर दिया।
यह भी पढ़े- बैतूल में दो छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश, बाइक से कूदकर बचाई जान बेहोशी की दवा छिड़की
धोखाधड़ी और वित्तीय लाभ
जनजातीय कार्य विभाग के बाबू ने यह हेराफेरी करते हुए सरकार को धोखे में रखा और अनुकंपा नियुक्ति के अवैध मामले को सही ठहराया। इसके अलावा, लखनादौन विकासखंड के मंडल संयोजक ने भी इस नियुक्ति प्रक्रिया में वित्तीय लाभ लेकर भूमिका निभाई है।