Hero Hunk New Bike 2023 : Apache के पुर्जे बगरा देंगा Hunk का दबंग लुक, झमझमाते फीचर्स और दमदार इंजन देख बढ़ेंगी दिलो की धड़कने कुछ समय पहले की बात है जब बाजार में हीरो हंक काफी ज्यादा बिकती थी। टीवीएस अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक दिखती थी। लेकिन गिरते सेल्स के कारण इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाया जाएगा। इसमें हम सबको कुछ बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैश फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़िए-Ola का बिस्कुट मुरा देंगा Honda का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सनान रेंज के साथ मिलेंगा जहरीला लुक
Hero Hunk का दबंग लुक बना देगा दीवाना
लुक की अगर बात की जाये तो Hero Hunk बाइक में आपको 13 LITER का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलेगा जिसे एक बार फुल करवाने पर आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। मीडिया में इस बाइक को लेकर कई खबरें छापी जा चुकी है। हीरो हंक का डिजाइन बहुत ही यूनिक था। उस समय इसे सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी इसके डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखा जाएगा।

Hero Hunk में दिए जायेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
फीचर्स की अगर बात की जाये तो Hero Hunk New Model के शानदार फीचर्स होने की उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल ABS के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
Apache के पुर्जे बगरा देंगा Hunk का दबंग लुक, झमझमाते फीचर्स और दमदार इंजन देख बढ़ेंगी दिलो की धड़कने

Hero Hunk का तगड़ा इंजन मार्केट में लगा देंगा आग
पॉवरफुल इंजन की बात की जाये तो Hero Hunk बाइक में 149 CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी।
यह भी पढ़िए-KTM पर क़यामत बनकर टूटेंगी TVS Raider 125, धाकड़ लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से बनेंगी मार्केट की रानी

Hero Hunk शानदार माइलेज देख खरीदने के लिए मजबूर होगा दिल
माइलेज की अगर बात की जाये तो Hero Hunk के पुरानी बाइक की बात करें तो इसमें हमें उस समय 55 km प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता था। लेकिन अब टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इसीलिए लांच होने वाली इस नई बाइक में 60 से 65 KM प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है।