Advertisment

Article 370 Movie Review: कश्मीर के दर्द को दिखा रूह कांपा देगी 'Article 370' मूवी, यामी गौतम दिखी जूनी हक्सर के जबरदस्त किरदार में, पढ़े कैसी है ये मूवी

author-image
By Pooja Sen
New Update
Article 370 Movie Review

Article 370 Movie Review: 'कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी' नारा भले हम बरसों से दे आ रहे हैं । लेकिन कश्मीर पर हर भारतीय का अधिकार आर्टिकल 370 के हटने के बाद ही हुआ है। इससे पहले कश्मीर पर केवल वहां के मूल लोगों का ही अधिकार था। इसी विशेष दर्जे के चलते आयी परेशानी और आतंकवाद का असली चेहरा दिखाती 'आर्टिकल 370' मूवी हैं। जो आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी है। जिसे आदित्य धर ने प्रोडयूस जबकि आदित्य सुहास जम्भाले ने डायरेक्टर किया है। जो यामी गौतम की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जा रही है।

Advertisment

Article 370 Movie Review

  • आर्टिकल 370*** 3/5
  • रिलीज :23.02.2024
  • डायरेक्टर : आदित्य सुहास जम्भाले
  • संगीत : शाश्वत सचदेव
  • कलाकार : यामी गौतम, प्रियामणि , अरुण गोविल, राज अर्जुन, राजेन्द्रनाथ जुत्शी
  • स्टाइल : पॉलिटिकल ड्रामा
  • यूजर रेंटिंग : ***0/5
%3D
Advertisment

इससे पहले आदित्य की 2019 में आयी फिल्म 'उरी :द सर्जिकल' एक कामयाब फिल्म रही है। जिसमें लीड रोल विक्की कौशल ने निभाया था। अब पूरे पांच साल बाद वो 'आर्टिकल 370' मूवी लेकर आएं है। जो कश्मीर की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक समस्या को दिखाती है।

जूनी हक्सर के इर्द - गिर्द घूमती फिल्म की कहानी

Advertisment

मूवी की कहानी एक पूर्व आईडी फील्ड ऑफिसर जूनी की है। जिसने आतंकवादी मुजाहिदीन बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। हालांकि इस मुठभेड़ के चलते कश्मीर की हालात काफी खराब हो जाते हैं। लोग इसका विरोध कर सेना पर पथर बरसा रहे हैं। जिससे आतंकवाद बढ़ गया है। ऐसे में जूनी किस तरह से कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती है। 370 को किन परिस्थितियों में हटाया जाता है । इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

ये भी पढ़िए: हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर एक्टर विक्रांत मैसी ने ट्वीट कर मांगी माफ़ी

सिद्धार्थ वाहिनी की जबरदस्त सिनैमेटोग्राफी ने फिल्म में लगाएं चार चांद

कहते हैं एक फोटो हजार शब्द कह देती है इसी को ध्यान में रख सिद्धार्थ वाहिनी कश्मीर की घाटी को बड़े ही बेहतरीन ढंग से पेश करते है। जो दर्शकों को बाधने में कामयाब होती है।

स्किप्ट से लेकर एक्टिंग सब में है दम

इस फिल्म में स्किप्ट और एक्टिंग का जबरदस्त मेल हमें नजर आता है। जहां यामी गौतम एक्शन भरे अंदाज में 370 के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती है। वहीं इसकी स्किप्ट फिल्म में आगे क्या होगा। उसकी जिज्ञासा दर्शकों के अंदर पैदा करती है। जिसका हर एक डॉयलॉग कहानी में जान डाल देता है।

इसलिए देखी जानी चाहिए आर्टिकल 370 मूवी

कहते हैं कि आधा सच झूठ से कहीं भी बुरा होता है । ऐसे में कश्मीर की घाटियों में दफन कहानी और दर्द को ये फिल्म बखूबी बयां करती है। जो फिल्म देखने को मजबूर करती है।

#Article 370 Movie Review #article 370 trailer #article 370 movie release date #article 370 trailer review #article 370 news #article 370 public review #article 370 movie trailer review #article 370 movie trailer #article 370 revoked #article 370 yami gautam #article 370 review #article 370 teaser #article 370 teaser review #article 370 trailer reaction #article 370 new teaser #article 370 kashmir #article 370 movie #article 370 trending trailer #article 370
Advertisment
Latest Stories