राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तकरार तेज होती जा रही है। आए दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विपक्ष पर तीखे हमले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर गहलोत ने हमला करते हुए अमित शाह पर राजनीतिक संकट पैदा करने का आरोप लगाया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर से 2020 के राजनीतिक संकट का हवाला दिया है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने यह अफवाह फैलाई है कि कांग्रेस के विधायक अधिक भ्रष्ट हैं। उन्होंने सवाल किया कि, अगर विधायक भ्रष्ट थे।
अगर विधायक भ्रष्ट थे, तो उन्होंने लिया होता और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था
तो उन्होंने 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त क्यों नहीं ली? वो आगे कहते है की अगर विधायक भ्रष्ट थे, तो उन्होंने लिया होता और उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था, कोई पूछने वाला नहीं था। जिन्होंने ले लिया होगा, क्या कोई उनसे पूछ रहा है?” मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा अगर हमारे विधायक भ्रष्ट होते तो राजनीतिक संकट के दौरान मिल रहे 10-10 करोड़ रुपये नहीं छोड़ते, लालच होता तो ले लेते। 10 करोड़ रुपये कौन छोड़ना चाहेगा? आरोप लगाना बहुत आसान है कि विधायकों ने बहुत भ्रष्टाचार किया है।
यह भी पढ़े: कौन उठा रहा है वतन वापसी का खर्चा? आइए जानते है क्या है पूरी खबर!
अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा सकते
गहलोत आगे कहते है कि अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकारें गिरा दीं, लेकिन राजस्थान में सरकार नहीं गिरा सके। सीएम आगे अपनी बात रखते हुए कहते है की, राजस्थान भी खबरों में था, लेकिन बीजेपी की दाल नहीं गली। जिसका श्रेय यहां के लोगों को जाता है। लोग बीजेपी से बदला लेंगे, जिन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान और अमित शाह को इस योजना में शामिल किया गया था। वो कहते है की यह पता नहीं है कि इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त था या नहीं।
सरकार गिराकर राजस्थान का अपमान करने की कोशिश कर रहे थे
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा जब वो वोट मांगने आएंगे तो लोगों को याद आएगा कि ये वही लोग हैं, जो सरकार गिराकर राजस्थान का अपमान करने की कोशिश कर रहे थे। खुद की सरकार का जिक्र करते हुए वो कहते है जनता यहां सरकार के काम और योजनाओं को देखकर वोट करेगी। उन्होंने कहा ऐसी और इतनी कोई सरकारी योजनाएं कहीं नहीं चल रही हैं। राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में काटें की टक्कर है। जिसमे देखना यह दिलचस्प होगा की राज्य में सरकार रिपीट होगी या बीजेपी सत्ता में आएगी?