फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 3 साल बाद फिर डराने लौट रही है अरशद वारसी और बरुन सोबती की ‘Asur 2’

Asur 2 First Look, Asur 2: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 3 बाद फिर डराने लौट रही है अरशद वारसी और बरुन सोबती की ‘Asur 2’ भारतीय सिनेमा दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। यहां पर हर साल विभिन्न भाषाओं में सैकड़ों फिल्में बनती हैं। और अब तो मनोरंजन का एक नया तरीका आ गया है, वो है OTT प्लेटफॉर्म। आजकल ढेरों OTT प्लैटफॉर्म्स आ गए है जहाँ एक से एक सीरियल्स, फिल्मे और वेब सीरीज आती है।

सामने आया ‘असुर 2’ का ट्रेलर

इन फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों के लाखों-करोड़ों फैंस हैं, जो अपने चहेते स्टार्स की नई सीरीज या पुरानी सीरीज का नेक्स्ट पार्ट देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसी ही एक सीरीज के बारे में आज हम बात कर रहे है। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई वेब सीरीज है। पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘असुर’ के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, 3 साल बाद फिर डराने लौट रही है अरशद वारसी और बरुन सोबती की ‘Asur 2’

Asur 2 trailer out! Arshad Warsi and Barun Sobti are on a mission to save  the world. Watch - India Today

ये है असुर की कहानी

शो के मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक भी पेश कर दिया है। इतना ही नहीं अब तो इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चूका है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। ‘असुर 2’ के पहले लुक को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यह पहले पार्ट से भी ज्यादा डरावना खौफनाक और सस्पेंस से भरा हुआ है। ‘असुर’ में साइंस, धर्म और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था। इसमें भी वैसा ही कुछ है।

Leave a comment