Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलअट्रैक्टिव लुक में मिल रही 7 Seater कार, Ertiga का करेगी काम...

अट्रैक्टिव लुक में मिल रही 7 Seater कार, Ertiga का करेगी काम तमाम, देखें फीचर्स और डिजाइन

अट्रैक्टिव लुक में मिल रही 7 Seater कार, Ertiga का करेगी काम तमाम, देखें फीचर्स और डिजाइन, अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी बड़ी फैमली है तो इस कारसे बेहतर आपके लिए क्या हो सकता है. वैसे कई लोगों का कहना है कि 7 सीटर कार के मामले में ये फैमिली के हिसाब से सबसे बेस्ट मानी जाती है. इसी पसंद को देखते हुए अब धीरे धीरे सभी वाहन निर्माता कंपनियां 7 सीटर कार लॉन्च कर रही हैं. अभी हाल ही में मार्केट में Citroen की भी एंट्री लेने वाली है. आइए आपको इस कार से जुड़ी आपको कुछ खास बातें बताते है.

Citroen नई 7 सीटर कार

Citroen के इस धांसू 7 सीटर लुक और फीचर्स ने उड़ाई Innova और Ertiga की नींद,  देखे इस इनोसेंट लुक वाली धन्नो की कीमत

मार्केट में एक और धांसू 7 सीटर कार एंटर करने वाली है. Citroen इंडियन मार्केट में दो प्रोडक्ट लेकर आने वाली हैं. इसमें आपको C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस दिए गए है. कंपनी के हिसाब से Citroen की 7 सीटर MPV कंपनी की C3 हैचबैक पर बेस्ड होने वाली है. इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होने वाला है. वैसे ये लॉन्च कब होगी इसकी कीमत क्या होगी अभी कंपनी ने कुछ बताया नहीं है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की Citroen की यह कार जल्द ही मार्केट में कदम रख सकती है.

यह भी पढ़े: बुलेट को फिसड्डी साबित कर रही बजाज पल्सर की यह लोकप्रिय बाइक, कीमत है मात्र इतनी सी

Citroen नई 7 सीटर कार के धांसू फीचर्स

Used Citroen Cars for Sale in Pontypool, Torfaen | Gumtree

कंपनी की इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखने के बाद इस बात का पता चलता है कि आपको इसमें 17-इंच की जगह 16-इंच के व्हील्स दिए जाएंगे. असल में यह Citroen C3 की तुलना में ज्यादा बड़ी होने वाली है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आपको इसमें केबिन स्पेस काफी बड़ा मिलेगा. यह कार मार्केट में धमाल मचा सकती है. जल्द ही यह कार आपको मार्केट में नजर आ सकती है.

यह भी पढ़े: पथरीले उबड़खाबड़ रास्तों की रानी मिल रही केवल 9 हजार में, देखें दमदार बाइक का तगड़ा इंजन

Citroen नई 7 सीटर कार का डिजाइन

Used Citroen Cars for Sale in Worsbrough, South Yorkshire | Gumtree

इस कार में आपको बेहद तगड़ा डिजाइन देखने को मिल जाता है. आपको इस नई 7-सीटर MPV की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया, लंबा रियर ओवरहैंग और ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते है. आपको इस कार में C3 हैचबैक से लिए गए स्टेलेंटिस के CMP यानी की कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया गया है. असल में यह MPV 4 मीटर से ज्यादा लंबी होने वाली है. इसमें आपको कंपनी के तरफ से आर्किटेक्चर को अपडेट करती है. यह कार आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular