Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलऑटो सेक्टर में सबका काल बनकर टूट पड़ेगी Honda CD100 की धुआंधार...

ऑटो सेक्टर में सबका काल बनकर टूट पड़ेगी Honda CD100 की धुआंधार बाइक, देखें दमदार इंजन और कीमत

ऑटो सेक्टर में सबका काल बनकर टूट पड़ेगी Honda CD100 की धुआंधार बाइक, देखें दमदार इंजन और कीमत, ऑटोमोबाइल कंपनी में ले एक हैं कंपनी ने कई शानदार टू-व्हीलर और फॉर-व्हीलर से भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ जमा ली है हाल में जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी शानदार बाइक Honda CD100 को नए रूप में पेश करने जा रही है। जल्द ही मार्केट में अपना हुकुम का इक्का फेकने आ रही यह दमदार बाइक। आइए इस शानदार बाइक के बारे में जानते है।

होंडा CD 100 हुई लॉन्च

Honda CD 100 Bike Price, Fetures, Spefication, Coming Soon 2023! - YouTube

होंडा CD 100 की यह बाइक मार्केट में बवाल मचा कर रख देगी। होंडा CD 100 की खास बात यह है कि Honda CD100 जैसी बाइक पूरी तरह से देश में चलने वाली हीरों होंडा सीडी 100 जैसी दिखती है Honda CD100 के व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाइन की गई है। इस समय देश में बिक रही कंपनी की बाइक Honda Hness CB350 से काफी मिलती जुलती है। भारत में बहुत जल्द ही गाड़ी की एंट्री होने वाली है। जल्द ही यह अपना पचम मार्केट में लहरा सकती है। होंडा CD 100 की इस बाइक में आपको कई सारे नए अपडेट मिलेंगे।

यह भी पढ़े: XUV700 को चैन की नींद सुलाने आ रही Toyota Corolla Cross…

होंडा CD 100 का तगड़ा इंजन

90 के दशक की चर्चित बाइक Honda CD 100 अब और भी जबरदस्त माइलेज और किलर लुक  के साथ कर रही मार्केट में वापसी – Quick Joins

होंडा CD 100 की बाइक मार्केट में अपना तांडव मचाने आ रही है। उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस बाइक में आपको 125 या 150cc है दमदार इंजन दे सकती है। आज भी बहुत से लोगों के पास यह बाइक देखने मिलती है। नई बाइक भी पहली की तरह ही पावर जनरेट करेंगी। साथ ही इस होंडा CD100 का माइलेज पहले की तरह ही बेहतर होंगा। होंडा CD 100 की इस बाइक में आपको बेहद शानदार माइलेज देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: Honda को घाट-घाट का पानी पिलाने को तैयार है Hero Xoom…

होंडा CD 100 बाइक की कीमत

Honda CD 100 जबरदस्त माइलेज के साथ हो सकती है लांच, जानिए कीमत

होंडा CD 100 जल्द मार्केट में पेश होने जा रही है। बाइक मेकर कंपनी होडा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत ही जल्द देश में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक को लॉन्च करेगी। वहीं चीन में इस बाइक की कीमत 7,480 युआन यानि कि 89,800 रुपये तय की गई है। भारतीय मार्केट में Honda CD100 कब आ रही है इसका कोई खास अपडेट नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है की यह बाइक मार्केट में जल्द ही पेश होगी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular