Abdul’s wife: बबिता जी को मात देती है सोडा मास्टर अब्दुल की कलियों सी कोमल पत्नी, तस्वीरें लगा देगी लाखों दिलों में आग, तारक मेहता के अब्दुल की बीवी की हॉटनेस और फिटनेस देख बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी लगने लगेगी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा धारावाहिक है जिसमें काम करने वाले हर कलाकार के ऊपर लोगों की नजर बनी रहती है। आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको अब्दुल की खूबसूरत पत्नी से मिलवाते है।
सोडा मास्टर अब्दुल की पत्नी है बेहद खूबसूरत

तारक मेहता के सोडा मास्टर अब्दुल को कौन नहीं जानता है। शरद संकला का जो इस धारावाहिक में अब्दुल का किरदार निभाते हैं। लोगोंको शरद की अदाकारी इस धारावाहिक में बेहद पसंद आती है और पिछले 12 सालों से शरद ने जिस शानदार तरीके से इस कार्यक्रम में अब्दुल का किरदार निभाया है वह लोगों को बेहद पसंद आता है। शरद इन दिनों अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गए हैं क्योंकि हाल ही में उनके परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। इनकी खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हसीनाएं फ़ैल है।
यह भी पढ़े: टॉप स्पीड लेकर KTM आ गई रॉयल एनफील्ड का Autosector से…
बबिता जी भी फीकी पड़ जाती है

तारक मेहता के अब्दुल की पत्नी की खूबसूरती के आगे बबिता जी भी लगती है फीकी, खूबसूरती देख फटी रह जाएगी आपकी आंखें फटी रह जाती है। उनकी पत्नी इन दिनों को सुर्खियों में है। हाल ही में शरद सांकला के परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है। इनको देखकर आप भी इनके हुस्न के दीवाने हो जायेंगे।
यह भी पढ़े: गुलाबी आलू की खेती किसानों के लिए साबित हो सकती है…
अब्दुल की पत्नी की खूबसूरती के लोग कायल है

सोडा मास्टर की पत्नी की लोग तारीफे करते नहीं थकते है। अब्दुल जिसमे लोगो की नजर उनकी पत्नी की इन तस्वीरों पर पड़ी में शरद सांकला की खूबसूरत पत्नी प्रमिला भी नजर आ रही हैं। उनकी पत्नी को देखकर हर कोई कहने लगा कि, अब्दुल बहुत खुश किस्मत है कि उसे इतनी खूबसूरत पत्नी मिली है। जो भी अब्दुल की पत्नी को देखता है वह उनकी खुबसुरती का दीवाना हो जाता है।