Pandhurna News : जनशिक्षा केंद्र बड चिचोली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By संपादक

गुड्डू कावले पांढुरना :- जनशिक्षा केंद्र बड चिचोली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड जनशिक्षा केंद्र ग्राम बडचिचोली शासकीय माध्यमिक शाला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमे विभिन्न शालाओं बालक बालिकाओं ने भाग लिया प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, पर्यावरण,के अलावा भूगोल ,इतिहास ,और राजनीति के विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया .

image 8
Pandhurna News : जनशिक्षा केंद्र बड चिचोली में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 1

प्रदर्शनी का उदघाटन संकुल प्राचार्य श्री हांडे सर के द्वारा किया गया प्रदर्शनी में सभी विषय के मॉडल में प्रथम एवं द्वितीय मॉडल का सिलेक्शन किया गया जिनका प्रदर्शन आगामी दिनों में विकास खंड स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में होगा कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक तुलाराम कुमरे चंद्रशेखर इगले उपस्थित थे।

Leave a Comment