बड़े पर्दे पर ‘बार्बी’ की धूम, इस हॉलीवुड फ़िल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश, आजकल हर किसी के सर पर ‘बार्बी’ का क्रेज चढ़ा हुआ है। जिसका असर फ़िल्म के कलेक्शन पर बखूबी दिख रहा है, 21 जुलाई को रिलीज हुई ‘द बार्बी’ का ख़ुमार लोगों पर 17 दिन बाद भी कायम है, इस फ़िल्म को दुनियाभर में फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। वही दुसरी तरफ फ़िल्म ने कई रिकार्ड्स भी तोड़ दिए है। फिल्म दिन ब दिन बेहतर कमाई की और बढ़ रही है।
बार्बी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म के अलावा बार्बी की डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है,,आपको बता दे यह फिल्म महिला निर्देशक की बनाई हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले पैटी जेनकिंस की फिल्म ‘वंडर वुमन’ के नाम यह रिकॉर्ड था। इस पिंक वर्ल्ड वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1 बिलियन डॉलर यानी 8,300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। बार्बी साल 2023 की दूसरी 1 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है,,इतना ही नहीं, इस फिल्म के साथ ‘ओपेनहाइमर’ भी रिलीज़ हुई थी, तबसे ही ‘बार्बी वर्सेस ओपेनहाइमर’ को लेकर मामला गर्म है। जाहिर है इस रेस में ‘बार्बी’ का बोलबाला है।
यह भी पढ़े- खलनायक अमरीश पूरी की बेटी देती है कई हसीनाओं को मात, खूबसूरती देख हो जायेंगे आप भी फ़िदा
बार्बी वर्सेस ओपेनहाइमर
हालांकि, गौर करने वाली बात ये है की,भारत में दोनों फिल्मों के कलेक्शन को लेकर कहानी एक दम उलटी है। भारत में ‘बार्बी’ के मुकाबले ‘ओपेनहाइमर’ की परफॉरमेंस अच्छी है।17 दिनों में बार्बी का भारत में कलेक्शन लगभग 40 करोड़ रुपये रहा है,,जबकि ‘ओपेनहाइमर’ ने करीब 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। बार्बी साल 2023 में ‘The Super Mario Bros’ के बाद हॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। साथ ही, मार्गोट रॉबी और रेयान गोसलिंग के अलावा फिल्म में सिमू लियू, एम्मा मैकी, विल फेरेल, एनकुटी गतवा, अमेरिका फेरेरा, भी लीड रोल में हैं। फिल्म को प्रोड्यूस टॉम एकरले, रॉबी ब्रेनर, डेविड हेमैन, लॉरेंस मार्क और एमी पास्कल ने किया है।