दिवाली पर सरकार करोड़ों देशवासियों को सस्ते आटे की सौगात देने जा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रही महंगाई से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए सोमवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ से ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। मोदी सरकार सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर भारत आटा लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब भी कोई समस्या होती है तो पीएम नरेंद्र मोदी उसके बारे में विचार करते हैं।
महंगाई को ध्यान में रखते हुए ‘भारत आटा’ 27.5 रुपये किलो दिया जा रहा
उन्होंने बताया कि महंगाई से लोग प्रभावित न हों इसको ध्यान में रखते हुए ‘भारत आटा’ 27.5 रुपये किलो दिया जा रहा है। यह देशभर में विभिन्न आउटलेट्स और मोबाइल वैन के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह 800 मोबाइल वैन और 2000 से ज्यादा दुकानों के जरिए बेचा जाएगा, आने वाले दिनों में यह कुछ ऐर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, नैफेड और एनसीसीएफ के को ऑपरेटिव और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़े: अचानक महिला के साथ जमींन पर बैठे ‘महाराज’, आइए जाने क्या है इसके पीछे की वजह!
यह कदम दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया है
सरकार ने यह कदम दिवाली से पहले उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया है ताकि उनका घरेलू बजट न बिगड़े, तो वही आपको बता दें कि दालों की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार पहले ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर चुकी है। अब आटे को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मोदी सरकार सस्ती दर पर आटा बिक्री ऐसे समय पर कर रही है जब गेंहू के आटे की कीमत में पिछले कुछ महीनों में तेजी देखी गई है।