Bajaj Pulsar N250: BAJAJ की घनघोर फीचर्स वाली Pulsar N250 मिल रही केवल 16000 हज़ार में, आज ही उठाए मोके का फायदा, बजाज की बाइक को खूब पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं इस कपंनी की बाइक अपनी दमदार मजबूती के साथ शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। बजाज ने ऐसी ही शानदार Pulsar N250 को लॉन्च किया है। कपंनी इस बाइक को खरीदने पर तगड़ा ऑफर भी दे रही है। जिसमें आप इसे मात्र 16 हज़ार की कीमत देकर खरीद सकते हैं। अब आइए हम आपको बताते है की कैसे अब आप मात्र 16 हजार में इस बाइक को खरीद सकते है।
बजाज पल्सर N250 की कीमत और फाइनेंस प्लान क्या है ?

बजाज पल्सर N250 की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। इस बाइक को कपंनी के द्वारा मिले ऑफर्स के तहत मात्र 16000 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे आसानी से घर ले जा सकते हैं। आप इस बाइक को अपने बजट में खरीद कर ला सकते है। इसे खरीदने के लिए आपको बैंक आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याज दर के साथ हर महीने 4,512 रुपये की किस्त पर लोन दे रहा है। इस लोन के जरिए आप अपनी पसंदीदा गाड़ी को खरीद सकते है।
BAJAJ की घनघोर फीचर्स वाली Pulsar N250 मिल रही केवल 16000 हज़ार में, आज ही उठाए मोके का फायदा
यह भी पढ़े: TVS Raider की पीठ पर छुरा घोपने आ रही Yamaha RX100 की दनदनाती बाइक, देखें लग्जरी फीचर्स और कीमत
बजाज पल्सर N250 के कड़क फीचर्स

बजाज की इस बाइक में आपको कड़क फीचर्स देखने को मिल जाते है। बजाज पल्सर N250 बाइक में फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। जिससे आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है। इसके साथ ही आपको इस बाइक में कड़क फीचर्स देखने को मिल जाते है।
BAJAJ की घनघोर फीचर्स वाली Pulsar N250 मिल रही केवल 16000 हज़ार में, आज ही उठाए मोके का फायदा
बजाज पल्सर N250 का धांसू इंजन

बजाज की इस बाइक में आपको धांसू इंजन देखने को मिल जाता है। बजाज पल्सर N250 की इस बाइक में आपको 249-सीसी का इंजन दिया गया है।जो 24.5 PS और 21.5 Nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। बजाज पल्सर N250 की यह बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।