Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलBajaj की महारानी Splendor को देंगी मात, लाजवाब फीचर्स और तड़कते माइलेज...

Bajaj की महारानी Splendor को देंगी मात, लाजवाब फीचर्स और तड़कते माइलेज से बनेंगी सबकी दिलरुबा

Bajaj CT 110X- Bajaj की महारानी Splendor को देंगी मात, लाजवाब फीचर्स और तड़कते माइलेज से बनेंगी सबकी दिलरुबा सायद आप सभी जानते ही होंगे की बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj CT 110X बाइक को भारत में लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 55,494 रुपये रखी गई है। बजाज के डीलरशिप पर अब यह बाइक सेल के लिए उपलब्ध है। इस बाइक में कंपनी ने कई धमाकेदार फीचर्स को जोड़ा है। जिनके कारण यह बाइक लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आइये अब हम आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़िए-Oppo ने कम पैसो में पेश किया धांसू स्मार्टफोन, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलता है तगड़ा लुक देखे कीमत

Bajaj CT 110X बाइक के लाजवाब फीचर्स

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक 17 इंच का अलॉय व्हील, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), ट्यूबलेस टायर तथा बाइक के फ्रंट में 125mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 100mm का डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया हुआ है।

Bajaj की महारानी Splendor को देंगी मात, लाजवाब फीचर्स और तड़कते माइलेज से बनेंगी सबकी दिलरुबा

यह भी पढ़िए-Maruti की परम सुंदरी Creta को मारेंगी तमाचा, 32Kmpl के तगड़े माइलेज और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत

Bajaj CT 110X बाइक का तड़कते माइलेज

आपको बता दे की नई Bajaj CT 110X बाइक का माइलेज भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है आपको बता दें कि यह बाइक आपको 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। टैंक फुल करा करके यह बाइक आपको 700 किमी की दूरी आसानी से तय करा सकने में सक्षम है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular