Wednesday, November 29, 2023
Homeमनोरंजनबला की खूबसूरत दिखती है WWE चैंपियन खली की रियल लाइफ वाइफ,...

बला की खूबसूरत दिखती है WWE चैंपियन खली की रियल लाइफ वाइफ, तस्वीरें देख नहीं होंगा आँखों पर यकीन

बला की खूबसूरत दिखती है WWE चैंपियन खली की रियल लाइफ वाइफ, तस्वीरें देख नहीं होंगा आँखों पर यकीन। वैसे तो इंडिया में खली को कौन नहीं जानते है। खली वह पहलवान है जिन्होंने विदेश में जाकर पहलवानी में अपना नाम कमाया है। ऐसे ही इन्हे The Great Khali के नाम से नहीं जाना जाता है। वैसे तो पहलवान खली कोई न कोई वजह से चर्चा का विषय बने हुए रहते है। लेकिन इस बार चर्चा का विषय बनी है उनकी पत्नी की खूबसूरती। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चार चाँद लगा रही है। तो आइये जानते है कौन है खली की पत्नी और क्यों हो रही है उनकी सुंदरता के इतने चर्चे।

बला की खूबसूरत दिखती है WWE चैंपियन खली की रियल लाइफ वाइफ, तस्वीरें देख नहीं होंगा आँखों पर यकीन

यह भी पढ़े:- कम समय में लाखों कमाने का जरिया है कड़कनाथ मुर्गी का पालन, जानिए कैसे किया जाता है मुर्गी पालन

The Great Khali का विदेशो में भी बजता है डंका

image 574

वैसे तो खली कोई न कोई वजह से चर्चा में बने रहते है अगर हम खली की बात करे तो उनकी हाइट 7 फुट की है। वह पहलवानी में अपना अच्छा खासा नाम कमा चुके है। उन्होंने WWE में भी जाकर अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है। हालांकि खली ने रेसलिंग की दुनिया से संन्यास लेकर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत ज़िन्दगी बिता रहे है। हाल ही में सोशल मीडिया पर खली की पत्नी की तस्वीर वायरल हुई है जिसे देख लाखो दिलो की धड़कने बढ़ गयी है।

यहभी पढ़े:- Pulsar की बत्ती भुझाने आई Yamaha की रापचिक बाइक, किलर लुक में एडवांस फीचर्स से है लैस, बाइक लेने से पहले चेक कर ले…

बेहद सुंदर दिखती है खली की पत्नी हरविंदर कौर

image 576

आज हम बात करने वाले है द ग्रेट खली की पत्नी की सुंदरता के बारे में जिनका नाम हरविंदर कौर है। जो कि जालंधर के नूर महल की रहने वाली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है हरविंदर कौर की खूबसूरती। 2003 में खली ने हरमिंदर के साथ शादी की थी। हरविंदर से शादी के बाद से ही द ग्रेट खली के करियर में नई ऊंचाई मिली।

बला की खूबसूरत दिखती है WWE चैंपियन खली की रियल लाइफ वाइफ, तस्वीरें देख नहीं होंगा आँखों पर यकीन

हरविंदर कौर की खूबसूरत अदाये देख फैंस हुए दीवाने

image 577

हरमिंदर की खूबसूरत अदाओं को देखकर कैसे सभी लोग जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। द ग्रेट खली की पत्नी की सादगी और खूबसूरती की बात करे तो ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी को जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हरमिंदर अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular