हरदा/मदन गौर: बालागाँव बालेश्वर धाम में शंकर मंदिर दुर्गा युवा समिति नीम चौक दुर्गा समिती बस स्टैंड दुर्गा उत्सव समिति विगत कई वर्षों से चली आ रही सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति हनुमान मंदिर मैं घट स्थापना 120 वर्षों से जारी है जो पूरे गांव में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मां भगवती के आशीर्वाद से ग्राम बाला गांव की समितियों द्वारा मूर्ति स्थापना ग्राम के अलग अलग स्थानों पर विराजमान इसी ग्राम में बालागाँव निवासी रामौतार एल आई सी के निज निवास पर विगत 15शाल से लगातार गौर द्वारा शारदीय नवरात्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- हरदा विधायक डॉ. दोगने का हिंडोलनाथ बाबा मंदिर पर ग्रामवासियों द्वारा किया गया तुलादान
कार्यक्रम संयोजक रामऔतार गौर ने बताया कि लगातार 15वर्षों से मेरे निज निवास पर माँ शारदा का पाठ एवं जवारे बोऐ जाते है भक्ति भाव से पूरा टेरक्या परिवार नौ दिनों तक धार्मिक आयोजन भी कराते है जैसे गरवा भजन देवी के जस टेरक्या, परिवार ग्राम सहित आसपास के सभी कालोनीं के लोग मिलकर दुर्गा पूजा का एवं आरती प्रसाद का लाभ लेते है और यह आयोजित आयोजन करते चले आ रहे हैं। बालागाँव में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है। इसमें शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा का विशेष आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में बालागाँव बालेश्वर धाम में रहने वाले लोगों ने मिलकर दुर्गा पूजा की शुरुआत की है। जिसमें मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे 9 दिन तक पूजा-अर्चना की जाती है एवं दसवे दिन मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। उन्होंने कहा प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आकर मां भगवती की पूजा आराधना करते हैं और मनोकामना को पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा प्रतिदिन सुबह 8 बजे एवं शाम को 9 बजे मां भगवती की पूजा आराधना के साथ विशेष आरती की जाती है। पूजा के दौरान भगवती का जागरण एवं समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।