Balagaon News/संवाददाता मदन गौर :- ग्राम पंचायत बाला गांव में नीम चौक वार्ड नंबर 16 नंबर 17 वार्ड के मध्य पर विधायक डॉ आर के दोगने द्वारा रविवार को चबूतरा का भूमि पूजन किया गया यह चबूतरा निर्माण एक लाख की लागत से बनेगा ग्राम के नीमचौक दुर्गा उत्सव समिति मंडल की मांग हेतु विधायक निधि से दिया चबूतरा का भूमि पूजन किया जिस पर विधायक निधि से विधायक डॉक्टर आरके दोगने द्वारा इस चबूतरा की दुर्गा मंडल को एक लाख की राशि स्वीकृत की गई जिसका आज विधायक डॉक्टर आर के दोगने द्वारा भूमि पूजन किया गया।
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: 24 घंटे में फिर लौटेगी भारी बारिश, नदियां पहुंची लाल निशान से ऊपर IMD ने जारी किया अलर्ट
इस अवसर पर स्थानीय नीम चौक दुर्गा मंडल बालागांव में विधायक डॉ आर के दोगने जी का ग्राम वासियों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत सत्तकार किया गया विधायक निधि के तहत बनेगा लंबे समय से ग्रामीणों एवं मंडल सदस्यों की मांग पर सौगात दी थी कि यह चबूतरा निर्माण के कारण पूरे ग्राम वासियों में एवं ग्राम के मोहल्ले में खुशी की लहर है और ग्रामीणों ने कांग्रेस विधायक डॉ आरके दोगने का आभार माना इस अवसर पर सरपंच श्रीमती छमा शंकर सेजकर,जनपद सदस्य उपाध्यक्ष गौरी शर्मा , विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, शंकर मंदिर अध्यक्ष रामदास बाबूजी,अनोखी गौर,मदन गौर, रामौतार गौर, बालकृष्ण मलगांऐ महेश गौर , विजय गौर, श्रीनिवास गौर,पवन गौर,बुध्देश डोगरे सहित नीमचौक दुर्गा मंडल समिति ग्राम के सभी ग्रामीण उपस्थित थे
Also read:-
MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता