Balagaon News/संवाददाता मदन गौर:- बालागांव ग्राम में आजादी का जश्न बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया 15 अगस्त 78 वी वर्षगांठ पर ग्राम की सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों मै 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें सभी शासकीय शाला अशासकीय शालाओ मै अपनी अपनी शालाओं के प्रमुखों ने झंडा वंदन किया वही ग्राम पंचायत में सरपंच महोदया श्रीमती छमा शंकर ओनकर ने झंडा वंदन किया प्रातः काल ही छात्र-छात्राएं ने पूरे ग्राम की गलियों में प्रभात फेरी निकाली गई.
यह भी पढ़िए :- शाकाहारियों के लिए स्पेशल पैदा हुआ ये फल हड्डियों में भरता है लोहे की ताकत बहुत चाव से खाते है लोग जाने फायदे
साथ में जय जवान जय किसान महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस जैसे कई गगनभेदी नारों के साथ पूरा वाला गांव गुंजायमान हो गया था अपनी-अपनी संस्थाओं में छात्र-छात्राओं ग्राम वासियों शाला स्टॉप ने राष्ट्र गान किया एवं झंडा को सलामी दी इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक प्रस्तुति पर वहां उपस्थित जन समूह द्वारा तालियां बजाकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं अतिथियों द्वारा बाद में सभी शालाओं के प्रमुखों ने स्कूली छात्र छात्राओं को इनाम रूपी पुरस्कृत भी किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन कि प्रस्तुत कार्यक्रम के बाद अंत में मिठाई वितरण भी किया गया और सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रा दिवस एवं रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी