Advertisment

बंद होगी लाड़ली बहना योजना! नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम से बोले, बहनों के लिए कुछ तो करिए!

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
बंद होगी लाड़ली बहना योजना! नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम से बोले, बहनों के लिए कुछ तो करिए!

मध्यप्रदेश में पूर्व शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गयी लाड़ली बहना योजना राजनितिक मुद्दों में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है, राज्य के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहाँ भी है कोई योजना बंद नही होगी सरकार के पास योजना संचालित करने के लिए पर्याप्त धनराशि है.इस योजना को चलाने के लिए MP सरकार के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है या नहीं,इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने और एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा

Advertisment

यह भी पढ़िए :- दो पक्षों में आपसी जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने की फायरिंग, मामला दर्ज

कहा है आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए!

"#लाड़ली_बहना_योजना_बंद" करने का अंदेशा सही निकल रहा है सरकार के लिए योजना में पैसे देने का संकट सामने खड़ा है! प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जनवरी की 8वीं किस्त के लिए 1,596 करोड़ रुपए का इंतजाम बड़ी मुश्किल से हो पाया है, 10 जनवरी को तो लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि जैसे तैसे आ जाएगी लेकिन, फरवरी की किस्त को लेकर विभाग बेहद परेशान और असमंजस में है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने वित्त विभाग से फरवरी की किस्त जारी करने के लिए बजट मांगा है। जबकि, वित्त विभाग ने 38 से अधिक योजनाओं में बिना अनुमति वित्तीय आहरण पर पहले ही रोक लगा दी गई है। कहा है आप मामा जी! बहनों के लिए कुछ तो करिए!

Advertisment

यह भी पढ़िए :- शिवराज सिंह के वीडियो पर दिग्विजय सिंह बोले ‘सही फरमाया आपने’ होर्डिंग से फोटो गायब होने को लेकर बोले शिवराज

Advertisment
Latest Stories