Saturday, September 30, 2023
Homeऑटोमोबाइलबवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क...

बवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क बाइक, फीचर्स और कीमत ने मचाया हंगामा

Hero Xtreme 125R: बवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क बाइक, फीचर्स और कीमत ने मचाया हंगामा, हीरो अपने नाम से ही विख्यात है और भारतीय बाजार में कम्यूटर टू व्हीलर सेगमेंट में लंबे समय से हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत बरकरार है. लेकिन अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में भी अपनी पकड़ मज़बूत करना चाहती है. इस क्रम में कंपनी ने पिछले कुछ समय में हार्ले डेविडसन X440 और एक्स्ट्रीम 160R 4V को लॉन्च किया है. आइए इस दमदार बाइक के बारे में हम विस्तार से जान लेते है.

हीरो एक्सट्रीम 125आर स्पोर्टी लुक लेगी एंट्री

हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको बेहद स्पोर्टी लुक देखने को मिल सकता है। हीरो एक्सट्रीम 125आर में एक इंटीग्रेटेड एच-आकार के डीआरएल, एक नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट ग्रैब रेल और स्प्लिट-सीट डिज़ाइन के साथ एक्सट्रीम 160 R के समान एलईडी हेडलैंप डिज़ाइन मिलेगा. इसमें हीरो ग्लैमर 125 के समान पावरट्रेन देखने को मिल सकता है। हीरो एक्सट्रीम 125आर की यह बाइक बेहद जबरदस्त अपडेट के साथ आती है।

यह भी पढ़े: मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

हीरो एक्सट्रीम 125आर का धांसू डिजाइन

Hero Xtreme 125R's new bike to outshine TVS Raider with its powerful  engine, creating a buzz in the market - First Bharatiya

हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको बेहद धांसू डिजाइन देखने को मिलता है. अपकमिंग हीरो 125cc बाइक में हाल ही में लॉन्च हुई Xtreme 160R की तरह एक खास और अट्रैक्टिव डिजाइन लैंग्वेज है. सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर जैसे हीरो के मौजूदा 125cc मॉडल से अलग, इस स्पोर्टी मशीन में तेज लाइनें और स्प्लिट सीट सेटअप है. अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन अनोखा है और ये स्पोर्टी दिखते हैं. बाइक में केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि रियर ब्रेक एक ड्रम यूनिट है. हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको धांसू डिजाइन के साथ कई नए अपडेट देखने को मिल जाते है.

बवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क बाइक, फीचर्स और कीमत ने मचाया हंगामा

हीरो एक्सट्रीम 125आर का तगड़ा इंजन

New Hero Xtreme 125R BS6 Launch Date 2021 | Price | Specs | Review |  Changes | Looks | RGBBikes.com - YouTube

हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको बेहद तगड़ा इंजन देखने को मिलने वाला है। ग्लैमर 125 में एक 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. हालांकि, Xtreme 125 R में इसे अधिक पॉवर और टॉर्क के लिए ट्यून किया जाएगा, जिससे इसका सीधा मुकाबला बजाज पल्सर NS125 और TVS Raider से होगा। हीरो एक्सट्रीम 125आर में आपको कई नए अपडेट देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: प्लेटिना को अपने पैरों तले रोंदने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

हीरो एक्सट्रीम 125आर की कीमत

हीरो एक्सट्रीम 125आर की यह बाइक बेहद शानदार है। हीरो हमेशा कॉम्पैटिटिव प्राइसिंग के लिए जाना जाता है. इस बाइक की कीमत 85,000 से रु. 95,000 (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है. ब्रांड मोटरसाइकिल के कई वेरिएंट पेश कर सकता है, जिसमें उच्च वेरिएंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रियर डिस्क ब्रेक की पेशकश करते हैं। हीरो एक्सट्रीम 125आर की यह बाइक आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular